सरदारपुर~जिले में फिर न्यू टैलेंट स्कूल ने लहराया परचम~~

स्कूल के छात्र पवन गहलोत ने 93.8 % अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में जिले में किया प्रथम स्थान प्राप्त~~

सरदारपुर (शैलेन्द्र पॅंवार) 




न्यू टेलेन्ट स्कूल प्राचार्य श्री विजय सिंह तोमर एवं श्री गणेश पाटीदार ने बताया कि पवन ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है पवन के साथ ही विद्यालय की छात्रा कृतिका सोनी 87.8 % सोनल पुरोहित 87. 8% ऋषभ भंडारकर 85. 4% देविका परमार 84.6% लेखराज जायसवाल 84% विनय सांवलेचा 83.6% अश्विन चौहान 83% मितांशु सोनी 83% अंकित शर्मा 82.4% प्रिंसी जैन 81.6% भगवती राठौड़ 81.4% के साथ अव्वल रहे एवं विज्ञान संकाय में सिद्धि जैन 87.6% लक्ष्य कोठारी 86.2 प्रतिशत राकेश टांक 86% युविश जैन 85% सुमित पाटीदार 83% प्रदीप चौहान 81.2 प्रतिशत एवं मूमल प्रजापत 81% के साथ अव्वल रहे वही कक्षा दसवीं में विद्यालय की छात्रा दिशीका कुशवाह 90.4% के साथ अव्वल रही वहीं शिवानी पाटीदार 81. 4% लेखनी शर्मा 87.8 प्रतिशत त्रिशा राठौर 87% खुशी जैन 86 % आंचल सोलंकी 84.2% चहक ठाकुर 82. 6% प्रतिशत के साथ अव्वल रहे कक्षा 12वी कॉमर्स में 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं वही विज्ञान संकाय में 28 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं एवं कक्षा दसवीं में 41 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं । विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।
Share To:

Post A Comment: