बड़वानी~अज्ञात बालक के स्वास्थ्य का बाल कल्याण समिति द्वारा निरीक्षण — बेहतर उपचार एवं देखरेख के निर्देश जारी~~
बड़वानी, 12 अगस्त 2025 — बड़वानी जिले की सीमा पर स्थित कसरावद पुल पर मिले एक अज्ञात बालक के जिला चिकित्सालय में उपचाररत होने की सूचना प्राप्त होते ही, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत प्रदत्त शक्तियों एवं दायित्वों का पालन करते हुए, बाल कल्याण समिति (CWC) ने त्वरित संज्ञान लिया। रात्रि में ही समिति के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान समिति ने बच्चे के उपचार, पौष्टिक आहार, स्वच्छ वातावरण और विशेष देखभाल के संबंध में चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक निर्देश जारी किए।आज दिनांक 12/08/2025 को समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी बर्वे एवं सदस्यगण सुश्री स्मिता अत्रे, श्री मनीष शर्मा, श्री मनीष गुप्ता एवं श्री राजेश राठौड़ ने पुनः अस्पताल पहुँचकर बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर उपचाररत चिकित्सक डॉ. अमीरचंद से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई और बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
Post A Comment: