बड़वानी~पीडीएस के गेहूॅ एवं चावल जप्त ~~


बड़वानी ~/ प्रभारी कलेक्टर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पानसेमल के मार्गदर्शन में तहसीलदार पानसेमल एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी पानसेमल द्वारा पीडीएस की गेहूं/चावल का अवैध क्रय विक्रय एवं संग्रहण की शिकायत पर मेसर्स श्रीनाथ जिनिंग एवं ख्याति जिनिंग पानसेमल रोड खेतिया की जांच की गई । जांच में फर्म में गेहूं लगभग 1400 बोरी गेहू इसकी मात्र 700 क्विंटल के लगभग जो कुछ बोरे पैक्ड एफसीआई/संस्था का स्टॅसिल अंकित है। कुछ बोरे हाथ से सिले हुए पाए गये, इसी प्रकार चावल लगभग 15 क्विटल खुला पाया गया जो प्रथम दृष्टिया पीडीएस का गेहू/चावल होना पाए जाने से जप्ती व सुपुर्द की कार्यवाही की जा रही है व जांच जारी है जप्त सामग्री की बाजार मूल्य 18 लाख 80 हजार है।
 फार्म में श्रीनाथ जिनिंग एवं ख्याति जिनिंग पानसेमल रोड खेतिया के प्रोपराइटर का उक्त कृत्य म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 13(2) का स्पष्ट उल्लंघन होकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध है।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: