बड़वानी~पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने निकाला रोष मार्च~~
प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता व पुरानी पेंशन बहाली की रखी मांग~~
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्र व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 01 अगस्त 2025 को जिला मुख्यालय पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिला बड़वानी द्वारा रोष मार्च निकाला कर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार बी एस निनामा को सौंपा ।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिला बड़वानी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र जाधव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने मई 2025 को यूनिफाइड पेंशन योजना को लागू करने की समिति बनाई गई है जो चार माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तथा मध्यप्रदेश शासन 1 जनवरी 2005 के बाद नियुक्त शासकीय शिक्षक कर्मचारी अधिकारी जो नेशनल पेंशन स्कीम के अभिदाता है, उन पर अगस्त 2025 से यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करने जा रहीं हैं जिसके विरोध में आज शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है ।
जिला प्रभारी यशवंत चौहान ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि अध्यापक संवर्ग की प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि गणना कर ग्रेच्युटी एवं अवकाश नगदी वरिष्ठता लागू करें, नेशनल पेंशन स्कीम धारी मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को परिवार पेंशन केन्द्रीय कर्मचारियों के समान तत्काल लागू करें,2005के पूर्व नियुक्त सभी विभागों के कर्मचारियों एवं राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें, यूनिफाइड पेंशन स्कीम नहीं मध्यप्रदेश सरकार पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें, ई-अटेंडेंस व्यवस्था समाप्त करें।
इस अवसर पर स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्टर महोदय के नाम एक अलग से ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मांग कि गई कि बड़वानी जिले में अध्यापक संवर्ग की लंबे समय से क्रमोन्नति, एरियर, प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक के उच्च प्रभार की कार्रवाई लंबित हैं । सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत सीएसी बीएसी को समय पर वेतन भुगतान, बीएलओ का कटा वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, एचआरए, विकलांग भत्ते का भुगतान सहित अन्य मांग रखी गई ।
इस अवसर पर हेमेंद्र मालवीय, कसरसिंह सोलंकी, राधेश्याम यादव, अशोक कुशवाह, धर्मेंद्र भावसार, केशव यादव, राजेश जोशी, राजपाल तोमर, कमल कुशवाह, जितेन्द्र गुप्ता, फिरोज खान, अरुणा सेन, अनीता चोयल, सीमा शर्मा, हेमलता चोलकर, रेखा पांचाल सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे ।
Post A Comment: