धार गंधवानी में होगा निःशुल्क नेत्र शिविर~~
गंधवानी के सार्वजनिक जबरेश्वर महादेव मंदिर पर 11 जुलाई शुक्रवार को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा गुजरात शिव भक्त मंडल मालविया बस गंधवानी महिला मंडल गंधवानी सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होगा साथ ही नेत्र प्रशिक्षण के पश्चात निःशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी जिन मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन आवश्यक होगा उनका ऑपरेशन धीरज हॉस्पिटल पिपरिया बड़ौदा गुजरात में निशुल्क होगा वहां तक आने-जाने हेतु निःशुल्क वाहन रहेगा उक्त जानकारी हरिओम मालविया दिनेश सिंघार ने दी
Post A Comment: