बड़वानी~रोटरी क्लब बड़वानी ने धार जिले से करवाये 1 घण्टे में 2 नेत्रदान~~
झमु बाई सिर्वी एवम शांतिलाल काकाजी की आंखों से मिलेगी चार लोगो को नेत्र ज्योति~~
बड़वानी /धार जिले के नर्मदानगर में झमु बाई का निधन होने पर मंडवाड़ा के इंजीनियर अशोक राठौर ने परिजन को नेत्रदान हेतु तैयार कर एवम डॉ चक्रेश पहाडिया को सूचना दी । डॉ चक्रेश पहाडिया एवम रोटरी क्लब सचिव ललित जैन नर्मदागर पहुंचे और नेत्रदान सम्पन्न करवाया । रोटरी क्लब की टीम के बड़वानी पहुचने के 1 घण्टे बाद सिंघाना से अनिल गुप्ता की सुचना पर नेत्रदान के लिए पुनः धार जिले के सिंघाना पंहुचकर समाजसेवी शांतिलाल खंडेलवाल काकाजी के निधन पर परिजनों की सहमति से नेत्रदान सम्पन्न करवाया और कॉर्निया निकालकर एम के इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर पहुंचाया ।
रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने परिजनों से नेत्रदान का सहमति पत्र भरवाया। नेत्रदान में अग्रणी रहकर जागरूकता का कार्य कर रहे डॉक्टर चक्रेश पहाडिया ने बताया कि धार जिले से भी नेत्रदान की जागरूकता बड़ रही और सूचना मिलते ही दूसरे सभी कार्यो को एक तरफ कर नेत्रदान के लिए निकल पड़ते है ।सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन ने बताया कि सिर्वी समाज के लोगो मे नेत्रदान के प्रति जागरूकता बड़ रही है समाज के लोग नेत्रदान के विषय मे बात करते ही तुरंत तैयार हो जाते है। नेत्रदान में अशोक राठौर एवम निशा रंदा का विशेष सहयोग रहा ।रोटरी क्लब ने पति बाबूलाल राठौर,पुत्र हीरालाल राठौर ,भूरालाल राठौर एवम सतीश परिहार अंजड़ एवम सिंघाना के नितेश खंडेलवाल व रक्त ज्योति विचार मंच सिंघाना का आभार व्यक्त किया की दुःख की घड़ी में नेत्रदान करवाकर नेत्रहीन व्यक्ति को रोशनी प्रदान कर मानव सेवा माधव सेवा का कार्य किया है ।
Post A Comment: