*बड़वानी~नारद जयंती कार्यक्रम का आयोजन 17 मई 2025 को ~~
मुख्य वक्ता श्री ठाकुर जी युद्धकाल में पत्रकारिता के कर्तव्य विषय पर उदबोधन देंगे ~~
बड़वानी ,:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नारद जयंती कार्यक्रम का आयोजन विश्व संवाद केंद्र के द्वारा स्थानीय पत्रकार संगठन के सहयोग से दिनांक 17 मई 2025 को होगा, जिसमे मुख्य वक्ता श्री मुकेश ठाकुर, प्रधान संपादक अग्नि ब्लास्ट पत्रिका इंदौर *युद्धकाल में पत्रकारिता के कर्तव्य* विषय पर अपने विचार व्यक्त करेगे, इस कार्यक्रम का आयोजन वैष्णवी एमिनेंट स्कूल राजघाट रोड बड़वानी में दोपहर 12 बजे से होगा, कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सहित जिले भर से पत्रकार साथी एवं सुधी श्रोतागण से शामिल होने का विश्व संवाद केंद्र ने आव्हान किया । उक्त जानकारी व्यव्स्थपक राजेश राठौड़ ने दी।
Post A Comment: