बड़वानी~जिले में अवैध मदिरा की बिकी पर विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही~~

770 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा एवं 9620 बल्क लीटर महुआ लाहन जप्त ~~

129 प्रकरण कायम किये गये। 1102697/- रूपये कुल मदिरा जप्त ~~


जिले में अवैध मदिरा की बिकी पर रोक लगाने के लिए जिला 'कलेक्टर बड़वानी सुश्री गुंचा सनोबर एवं संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के उपायुक्त संजय तिवारी के द्वारा सतत् कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी श्री आर. सी. बारोड़ के आदेशानुसार में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री राजेश मण्डलोई के नेतृत्व में माह अप्रैल के 16 दिवस में आबकारी वृत-बड़वानी, अंजड़, राजपुर, सेंधवा एवं खेतिया के विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई।

जिसके दौरान कुल 770 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा एवं कुल 9620 बल्क लीटर महुआ लाहन जप्त कर, मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) A,F एवं 34 (2) के तहत, कुल 129 प्रकरण कायम किये गये। कुल जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 1102697/- रूपये हैं।

आबकारी टीम में जिला उड़नदस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री आनंदपालसिंह मण्डलोई आबकारी उपनिरीक्षक योगेश टटवाड़े, श्रीमति अभिलाषा सिंगोरिया, कपिल कुमार मांगोदिया, कमलेश बामनिया, प्रधान आरक्षक दिलीप जायसवाल, आबकारी आरक्षक सुदेश कुमार आचार्य, हुकुम पाटीदार, प्रदीप भावसार, इरफान अली, महिला आबकारी आरक्षक श्रीमति गंगा सोलंकी एवं श्रीमति प्रिया सूल्या का विशेष योगदान रहा है।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: