बड़वानी~मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 19 अप्रैल को होगा सामूहिक विवाह समारोह~~


बड़वानी /मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 19 अप्रैल को कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.थावरचंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य में कृषि उपज मण्डी परिसर बड़वानी में प्रातः 11 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक बड़वानी श्री राजन मण्डलोई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय यादव, डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान नई दिल्ली के सदस्य श्री भगवतीप्रसाद शिंदे, भाजपा जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान एवं मण्डल अध्यक्ष बड़वानी श्री शुभम पाण्डेय उपस्थित होकर वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान कर उन्हे दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देकर शासन की योजना के तहत लाभान्वित करेंगे।
Share To:

Post A Comment: