बड़वानी~निजी विद्यालयों के प्रबंधन एवं पुस्तक विक्रेताओं की मानीटरिंग हेतु कलेक्टर ने किया जांच दल का गठन~~
बड़वानी /कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने शासन के निर्देशानुसार निजी विद्यालय प्रबंधन एवं पुस्तक विक्रेताओं की मानीटरिंग हेतु एसडीएम की अध्यक्षता में अनुभाग स्तरीय जांच दल गठित किया है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुभाग बड़वानी के लिए एसडीएम बड़वानी, अनुभाग सेंधवा के लिए एसडीएम सेंधवा, अनुभाग राजपुर के लिए एसडीएम राजपुर तथा अनुभाग पानसेमल के लिए एसडीएम पानसेमल के नेतृत्व में दल का गठन किया हैं। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि एसडीएम अपने-अपने अनुभाग स्तर पर राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अमले द्वारा निजी विद्यालयों के प्रबंधन एवं पुस्तक विक्रेताओं की जांच करायेंगे। जांच में अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपने अभिमत के साथ जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
साथ ही आदेश में यह भी उल्लेखित किया गया है कि विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक पुस्तके, यूनिफार्म, टाई, शूज, कापी को खुल बाजार में क्रय करने के लिए स्वतंत्र है। जांच में यह भी देखा जायेगा कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को पुस्तके, यूनिफार्म, टाई, शूज, कापी आदि केवल चयनित विक्रेताओं से क्रय करने के लिए औपचारिक या अनौपचारिक किसी भी रूप से बाध्य तो नही किया जा रहा है। वही निजी विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा एनसीआरटी, सीबीएसई एवं एससीईआरटी मुद्रित निर्धारित पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों का ही उपयोग संस्था में किया जा रहा है।
Post A Comment: