बड़वानी~तिरंगे की शान, शहीदों की याद भवती विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव उमंग पर~~

बड़वानी /शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति का अद्भुत रंग बिखर रहा है। 2 अगस्त से शुरू हुए इस आयोजन में तिरंगे की आन-बान-शान के साथ शहीदों के बलिदान की स्मृतियां विद्यार्थियों के दिलों में नई ऊर्जा भर रही हैं।
विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज के साथ बनी मानव श्रृंखला और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत के सामूहिक गान से वातावरण देशभक्ति के स्वर से गूंज उठा। स्काउट और एनएसएस दल ने गांव की गलियों में तिरंगा रैली निकालकर हर घर तिरंगा का संदेश घर-घर पहुंचाया और उन्हें यह याद दिलाया कि इस लहराते ध्वज की हर तंतु में किसी माँ के आंसू, किसी पिता का गर्व और किसी जवान का लहू समाया है।

ध्वज से राष्ट्रीय ध्वज की यात्रा विषय पर हुए व्याख्यान में विद्यार्थियों ने तिरंगे के गौरवशाली इतिहास और उसके तीन रंगों के महत्व को जाना। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की छात्राओं कु. आरती महेश सोलंकी और कु. मिनाक्षी कालू मंडलोई की बनाई कृति ने सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य असलम खान ने उनकी कलाकृति स्वीकार करते हुए कहा तिरंगे की लहर हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की लहर जगाती है।
शिक्षक शफीक शेख ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता और भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पालक मिलकर शहीदों को नमन करेंगे। इस प्रकार पूरे गांव में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंजेंगे। उक्त यात्रा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और बच्चों के पालक सम्मिलित होंगे। यह तिरंगा यात्रा ऊंचे स्वर में जयघोष के साथ ग्राम भवती में निकाली जाएगी, जिसका चौराहों पर स्वागत किया जाएगा और राष्ट्रीय ध्वज को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा अपने घर पर तिरंगा फहराकर और गर्व से उसके साथ सेल्फी लेकर किया जाएगा, ताकि हर दिल में देशभक्ति और तिरंगे के सम्मान की भावना अमर बनी रहे।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: