बडवानी~ एक युवक ने कसरावद नदी पुल से लगायी छलांग~~
डायल-112/100 जवानों और गोताखोरों की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया से युवक को नदी से बहार निकाला और अस्पताल पहुँचाया~~
बड़वानी के थाना कोतवाली क्षेत्र में
कसरावद पुल से एक युवक नदी में कूद गया है,पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 08-08-2025 को 09:55 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुरेंद्र सिंह डुडवे एवं पायलट लखन यादव ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय गोताखोरों की सहायता से पुल से नदी में टायर डाला गया और नाव की सहायता से नदी में उतारकर कुछ ही समय में युवक को नदी से बाहर निकाला और एफआरव्ही वाहन से ले जाकर प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बड़वानी में भर्ती कराया । रेस्क्यू ऑपरेशन में डायल-112/100 जवानों की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया से एक अनमोल जीवन को बचाया जा सका।
Post A Comment: