बड़वानी~ एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास के छात्र छात्राएं पहुंचे कलेक्टोरेट हॉस्टल वार्डन पर भेदभाव के आरोप लगाए~~
हॉस्टल वार्डन ने आरोपों को निराधार बताया। प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने हॉस्टल वार्डन को हटा छात्र छात्राओं की समस्याएं सुनी~~
दरअसल आज सुबह से ही एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास के छात्र छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय गेट पर पहुंच जमकर नारेबाजी कर हॉस्टल अधीक्षिका नितिशा वर्मा को हटाने की मांग की। वही हॉस्टल अधीक्षिका ने बताया कुछ छात्राओं के मोबाइल जब्त किए गए थे मुझपर लगाए गए आरोप निराधार है। वही मौके पर संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश ने छात्र छात्राओं से बात की लेकिन छात्र छात्रा कलेक्टर से बात करने पर अड़ी रहे । प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने मौके पर पहुंच छात्र छात्राओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुन हॉस्टल अधीक्षिका को हटा अन्य शिक्षकों को हॉस्टल वार्डन बनाया गया।
Post A Comment: