बड़वानी~धूमधाम से पालकी में सवार होकर शहर भ्रमण करेंगे राजाधिराज श्री रामकुल्लेश्वर महादेव~~
11 अगस्त को शहर में निकलेगा ऐतिहासिक शिव डोला, समिति सदस्यों ने दी जानकारी ~~
बड़वानी। सावन माह की समाप्ति के बाद प्रतिवर्ष निकलने वाला शहर में राजाधिराज भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव का भव्य शिव डोला अपने 45 वे वर्ष मे 11 अगस्त को धूमधाम से निकाला जाएगा। पालकी में सवार होकर भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव 11 अगस्त को शहर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देंगे। ऐतिहासिक शिव डोले के दौरान पालकी में सवार होकर राजाधिराज प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। इस आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। शहर के बावनगजा रोड स्थित श्री रामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में तैयारियां कर रहे समिति के सदस्यों ने आयोजन को लेकर जानकारी दी।
शिव डोले में बाहर से झांकियों व कलाकारों को मौका~~
समिति सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शहर में निकलने वाले शिव डोले में बाहर से झांकियों व कलाकारों व गायकों को भी अवसर दिया जाएगा। चल समारोह के रूप में निकाले जाने वाले शिव डोला को लेकर जानकारी दी गई। समिति के अनुसार शिव डोले में बाहर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समिति सदस्यों ने बताया कि सावन माह के समापन अवसर पर शहर में 11 अगस्त को शहर के राजाधिराज भगवान श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव का भव्य डोला निकला जाएगा। डोला मार्ग को पताकाओं, विद्युत सज्जा, स्वागत द्वार, मंच से सजाया जाएगा। साथ ही पूरे डोला मार्ग पर जगह-जगह आकर्षक रंगों व फूल पत्तियों की अदाकारी की छटा बिखेरेंगे।
*44 वर्षों से निकल रहा शिव डोला*~~
उल्लेखनीय है कि शहर में 44 वर्षों से सावन माह के अंतिम सोमवार शिव डोला चल समारोह के रूप में निकालने की परंपरा चली आ रही है। जानकारी के अनुसार शुरूआत में ठेलागाड़ी-ट्रॉली पर शिव डोला निकलना शुरू हुआ था, जो बीते कुछ वर्षों से अब विराट स्वरूप में निकाला जा रहा है। शहर का शिव डोला जिले में अपनी अलग पहचान बना चुका है। डोले में भगवान श्रीरामकुल्लेश्वर राजशाही पालकी में सवार होकर ठाट-बाट से प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। शिव डोला में देश-प्रदेश के अंतरराज्यीय दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समिति द्वारा तैयारियां की जा रही है।
*ये रहेगा आकर्षण का केंंद्र*
- अखाड़ा बेंड बजरंग व्ययमशाला बड़वानी
- करौली के देसी ढ़ोल
-हाथी
-भगवान बालाजी
-राजस्थान के कलाकारो द्वारा नृत्य प्रस्तुती
-नर सिंह अवतार
-उडते हनुमान दिल्ली
-आनंदी लाल भावेल की प्रस्तुति
-शिव बारात
-बाबा की पालकी
-फूलो की तोप
-बाबा की पालकी
-प्रसाद की झांकी
Post A Comment: