बड़वानी की बेटी की एक मानवीय पहल~

बड़वानी~अधिवक्ता पूजा अग्रवाल की पहल — कसरावद पुल पर आत्महत्या रोकने कलेक्टर को सौंपा सुझाव पत्र, ₹5,000 का सहयोग~~

बड़वानी — नर्मदा नदी स्थित कसरावद पुल पर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए अधिवक्ता पूजा अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को विस्तृत सुझाव पत्र सौंपा।
पत्र में सुरक्षा ग्रिल, SOS प्वाइंट, 24x7 सीसीटीवी, पुलिस पेट्रोलिंग, मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग और विशेष टास्क फोर्स गठन की मांग की गई।

उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत के लिए ₹5,000 का चेक “जिला कोषाध्यक्ष, बड़वानी” के पक्ष में भेंट किया और सामुदायिक दान व्यवस्था शुरू करने का आग्रह किया, ताकि आम नागरिक भी इस जनहित कार्य में योगदान दे सकें।

पूजा अग्रवाल ने कहा, "यह केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज की साझी जिम्मेदारी है, ताकि एक भी जान बेवजह न जाए।"
Share To:

Post A Comment: