बड़वानी~राठौड़ समाज ने वीर दुर्गादास की 387 वी जयंती हर्षोल्लास से मनाई, सम्पूर्ण नगर में शोभायात्रा निकाली~~
बड़वानी, 13 अगस्त 2025 :-राठौड़ समाज बड़वानी ने वीर दुर्गादास राठौड़ की 387 वी जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा बड़वानी नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा में वीर दुर्गादास राठौड़ की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी, जहां जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवा एवं मातृशक्ति नाचते-गाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और उल्लास से भरपुर हो गया था। शोभायात्रा का समापन राठौड़ समाज धर्मशाला में हुआ।
इसके बाद, सामूहिक सहभोज (प्रीतिभोज) का आयोजन किया गया। सहभोज में समाज के सभी सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष ने वीर दुर्गादास राठौड़ के जीवन और उनके शौर्य पर प्रकाश डाला और युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में राठौड़ समाज के कई पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया और अपनी एकजुटता का परिचय दिया।
Post A Comment: