बड़वानी~अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित होंगे जगदीश गुजराती~~
बड़वानी /मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग व भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय अवॉर्ड से स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में पदस्थ शिक्षक श्री जगदीश गुजराती, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सम्मानित होंगे।
श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री, मध्य प्रदेश राज्य एनएसएस अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों,कार्यक्रम अधिकारियों जिला संगठक,राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा तथा विश्वविद्यालय स्तर पर की गई शैक्षिक सेवा को मान्यता प्रदान करने के लिए वर्ष 2000 से पुरस्कार प्रदान करने की शुरुआत की गई पुरस्कार प्रतिवर्ष पांच श्रेणियां में दिए जाते हैं। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार समारोह अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 अगस्त 2025 को ज्ञान विज्ञान भवन,बरकतउल्ला विश्व विद्यालय भोपाल में आयोजित किया गया है।
ज्ञात हो कि श्री गुजराती को यह पुरस्कार उनके शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ जुड़कर विद्यार्थियों में ष्समाज सेवा के माध्यम से स्वयं के व्यक्तित्व विकासष् को प्रेरित करने के लिए दिया जा रहा है श्री गुजराती राष्ट्रीय सेवा योजना में पिछले 15 वर्षों से रा से यो कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं इनके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वार्षिक गतिविधि कैलेंडर अनुसार समस्त गतिविधियों का संचालन राज्य कार्यक्रम अधिकारी,कार्यक्रम समन्वयक,जिला संगठक के मार्गदर्शन में नियम पूर्वक पालन कर शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं आम जनों तक पहुंचाना,समय-समय पर श्रम गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में श्रम के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भाव जागृत करना तथा निरंतर 15 वर्षों से सात दिवसीय विशेष ग्रामीण का सफलतापूर्वक आयोजन करने,बिना किसी लालच के राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को पलसूद और बड़वानी में उत्कृष्ट तरीके से संचालित करके समाज में एक सकारात्मक सन्देश दिया है, जिसकी वजह से बड़वानी जिले का नाम मध्य प्रदेश में गौरवान्वित हुआ है द्य जिले में निर्वाचन, परीक्षा, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गौरव दिवस,वृक्षारोपण जितनी भी प्रशासन के द्वारा गतिविधियां संचालित होती है उन गतिविधियों में निरंतर सेवा देकर आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आपकी इस सेवा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
आपकी इस उपलब्धि पर पूर्व रा से यो जिला संगठक आदरणीय आर आर कान्हेरे,माननीय डॉ सुमेर सिंह सोलंकी(राज्य सभा सांसद), पूर्व कुलपति डॉ.एस एन यादव,डॉ आर एन शुक्ला,राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ आर के विजय, रा से यो कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रकाश गढ़वाल, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर, रा से यो जिला संगठक डॉ आर एस मुजाल्दा लीड कॉलेज प्राचार्य श्रीमती वीणा सत्य, डॉ.बी.एस.मुजाल्दा,डॉ मधुसूदन चौबे, डॉ अनिल पाटीदार,डॉ रणजीत मेवाडे,श्री राहुल परिहार,संस्था प्राचार्य आर एस जाधव, शिक्षक श्री अनिल मिश्र, अजय यादव, कैलाश बडोले, प्रकाश गोयल, इंद्र कुमार यादव एवं जिले की समस्त रा से यो इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारीयो और रा से यो स्वयं सेवकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
Post A Comment: