*आज के चंद्र ग्रहण से देश दुनिया पर असर -~~
अगले तीन माह मे भारत की परेशानी बढेगी - बडे राष्ट्रीय संकट का योग ,|~~
महंगाई और भूकंपन के झटके , बडी हस्तियों पर होगा प्रभाव , इंग्लैंड मे बडी आर्थिक मंदी , केजरीवाल की परेशानी बढेगी ~~
पाकिस्तान मे राजनीतिक हिंसा , चीन मे आर्थिक समस्या , रिकॉर्ड तोड ठंड पडेगी , ग्रहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नही , ~~
अग्निजीवी वाले लोगों को अधिक कष्ट , केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव , राजनीतिक षडयंत्रों , कुछ दुखद घटनाएं* *( डाॅ. अशोक शास्त्री )*~~
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज 8 नवंबर मंगलवार के दिन मंगल की राशि मे खग्रास चंद्रग्रहण होगा । इस संदर्भ मे ज्योतिषाचार्य डाॅ. अशोक शास्त्री ने विस्तृत रुप से बताया की ग्रहण का प्रारंभ चंद्रोदय के साथ चंद्रोदय के साथ सायं 05:42 से मोक्ष सायं 06:19 बजे , विरल छाया से निर्गम सायं 07:26 बजे होगा । इसका सूतक मालवा के समयानुसार 05:42 बजे प्रारंभ होगा । भारत मे इस दौरान दिन रहेगा इससे यह ग्रहण भारत मे मोक्ष होता हुआ ग्रस्तोदय रुप मे दृश्य होगा ।
डाॅ. अशोक शास्त्री के अनुसार साल का अंतिम चंद्र ग्रहण का असर भारत पाकिस्तान सहित कई देशों पर दिखाई देगा । भारत के कुछ राज्य विशेष रुप से चंद्रग्रहण से प्रभावित होंगे ।
डाॅ. अशोक शास्त्री के मुताबिक भारत पर चंद्र ग्रहण के प्रभाव से भारत के दक्षिण - पूर्व तथा दक्षिण के राज्यों में भारी वर्षा के योग निर्मित हो रहे हैं जिससे ओडिशा और तमिलनाडु विशेष रूप से प्रभावित होंगे l अमेरिका में इस ग्रहण के प्रभाव से असामान्य वर्षा तथा बर्फ - बारी होगी और रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ेगी । भारत में भी चंद्र ग्रहण के प्रभाव से सर्दी जल्दी आने के आसार बन रहे हैं ।
डाॅ. शास्त्री के मुताबिक अगले 3 महीने में भारत की परेशानी बढेगी ,
पाकिस्तान के लिए यह चंद्र ग्रहण राजनीतिक हिंसा तथा चीन के लिए आर्थिक समस्या पैदा करने वाला होगा । चंद्र ग्रहण के 8 दिन के बाद मंगल वक्री गति से मिथुन राशि को छोड़कर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जो भारत में अगले 3 माह में किसी बड़े राष्ट्रीय संकट का योग बनेगा l चंद्र ग्रहण मेष राशि में है जिसके प्रभाव में बृहत् संहिता के 'द्रव्यनिश्चय' अध्याय के अनुसार ऊनी वस्त्र , मसूर की दाल , गेहूं , राल और गोंद आदि पेड़ों से प्राप्त पदार्थ , पानी से रहित प्रदेश में पैदा होने वाली जड़ी बूटियां और फल तथा सोने की कीमत विशेष रूप से ग्रहण के तुरंत बाद बढ़ सकती हैं ।
डाॅ. अशोक शास्त्री ने बताया कि आधुनिक मत से मेष राशि से प्रभावित इंग्लैंड में बड़ी आर्थिक मंदी के आसार हैं तथा जापान में भूकंपन के योग बन रहे हैं l ग्रहण के 30 दिनों के बीच में पूर्वोत्तर भारत , जापान तथा हिन्दू - कुश पर्वतमाला क्षेत्र (पाकिस्तान) में भूकंपन के झटकों से जन - धन की हानि के योग बन रहे हैं l ग्रहण के समय वायु तत्व की राशि मिथुन में मंगल तथा तुला राशि में केतु - बुध - सूर्य - शुक्र का चतुर्ग्रही योग भूकंपन और समुद्री तूफान का योग निर्मित कर रहा है ।
डाॅ. शास्त्री के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण मेष राशि के भरणी नक्षत्र में पड़ रहा है जो बृहत संहिता के अनुसार हिंसक और क्रूर लोगों का प्रतिनिधित्व करता है । ऐसे में वर्तमान में चल रही यूक्रेन और रूस की जंग में हिंसा तेज़ हो सकती है जिससे यूरोप में अशांति का वातावरण बन सकता है । मेष लग्न की पाकिस्तान की कुंडली में लग्न को पीड़ित कर यहां ग्रहण राजनीतिक हिंसा के प्रबल योग बना रहा है जिसके कारण मेष राशि के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के अलोकतांत्रिक क्रियाकलाप हो सकते हैं । भारत में मेष राशि के नेता अरविंद केजरीवाल के लिए राजनैतिक रूप से यह चंद्र ग्रहण भारी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कर्क लग्न की कुंडली के दशम भाव में पड़ रहा यह ग्रहण उनको जांच एजेंसी की कार्यवाही से कष्ट देगा । कन्या लग्न तथा मेष राशि में जन्में वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह के स्वस्थ के लिए यह ग्रहण अनुकूल नहीं है । ग्रहण के प्रभाव से अगले तीन महीनों में भारत में केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव होंगे , राजनीतिक षड्यंत्रो के खुलासे होंगे । कुछ दुखद घटनाएं भी हो सकती हैं ।
डाॅ. अशोक शास्त्री के मुताबिक अग्निजीवी वाले लोगों को अधिक कष्ट देगा । अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया , बैंकाक , दक्षिण कोरिया , जापान तथा चीन में इस ग्रहण का प्रभाव अधिक होगा । मेष राशि में लगने वाला यह ग्रहण बृहत् संहिता के अनुसार भारत में पांचाल ( वर्तमान पंजाब ) , कलिंग ( ओडिशा ) , शूरसेन ( मथुरा और पश्चिम उत्तरप्रदेश ) , कम्बोज व किरात ( दक्षिण के आदिवासी क्षेत्रों ) में रहने वाले लोगों को अधिक पीड़ित करेगा । बृहत् संहिता के अनुसार अग्नि तत्त्व की राशि मेष में लगने वाला ग्रहण शस्त्र से जीविका चलने वालों ( यानि पुलिस , सेना , अपराधियों ) तथा अग्निजीवी यानि सुनार , लोहार , होटल , भट्टी का काम आदि करने वाले लोगों को अधिक कष्ट देगा ।
Post A Comment: