*धार ~ जिले में आबकारी विभाग के द्वारा *नशा मुक्ति अभियान*~~

 के अंतर्गत  चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कंटेनर में लगभग ₹ 52,00,000/- की विदेशी शराब जप्त कर  प्रकरण दर्ज किया।
*  ( डॉ. अशोक शास्त्री )

आज दिनांक  07/11/2022 को  *धार कलेक्टर श्री पंकज जैन  के निर्देशन  एवं प्रभारी  सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्रीमति नेहा शिवहरे , कंट्रोलर श्री आर.एस. पाण्डे* के मार्गदर्शन  एवं sdm श्री वीरेन्द्र कटारे ब सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में अवैध मदिरा  के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में वृत   बदनावर-B मे हरियाणा पंजाब सोनीपत  होटल प्रतीक ढाबे के सामने एमएच 46- AF- 0785 कंटेनर की  विधिवत तलाशी लेने पर कंटेनर में चावल एवं पशु आहार से से भरे होना पाया गया जिन्हें हटाकर देखने पर कंटेनर में प्रथक से चेंबर बना होना पाया जिसे कटर मशीन से काटकर देखने पर प्रथम दृष्टया विदेशी मदिरा की पेटीयां भरी हो ना पाया जिसे व्रत कार्यालय लाकर चेंबर से निकाल कर सभी बेटियों की गणना करने पर 250 पेटी एम डी नंबर वन व्हिस्की मदिरा एवं 25 पेटी ट्यूबोर्ग बियर की होना पाया इस प्रकार कुल 275 पेटी बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915(संशोधन, 2000) की धारा 34 (1)क /34(2 )का प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शराब एवं वाहन की की कुल अनुमानित कीमत लगभग 52,00,000 है
*उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी  प्रशांत मंडलोई, राजेश जैन ,आबकारी उपनिरीक्षक राजेंद्र चौहान, मुनेंद्र सिंह जादौन, राजकुमार शुक्ला देवेंद्र शर्मा एवं आबकारी स्टाफ बदनावर एवं धार द्वारा की गई
Share To:

Post A Comment: