बड़वानी\राजपुर ~ जुंआ खेलते हुये 08 जुंआरियों को पकड़ा जिनके कब्जे से 41,000 रुपये नगदी व 52 ताश के पत्ते जप्त~~

अपराध क्र.- 591/25 धाराः- 13 जुंआ एक्ट , 112 बीएनएस

*आरोपी का नामः-* 01. काला पिता गन्नु जाति कहार उम्र 21 वर्ष नि. राजपुर झामरीया

02. दीपक पिता छोगालाल बलाई उम्र 42 वर्ष नि. राजपुर हाटबैडी

03. सुभाष पिता कालु जाति भील उम्र 29 साल नि. राजपुर हाटबैडी

04. सुभाष पिता छगन जाति बलाई उम्र 40 वर्ष नि. राजपुर गुजरीचौक

05. विजय पिता संतोष सिंगनाथ उम्र 30 वर्ष नि. राजपुर

06. असरफ पिता रफीक जाति मुसलमान उम्र 49 वर्ष नि. राजपुर कलाली मोहल्ला

07. शैलेन्द्र पिता सुरेश जाति वाल्मिकी उम्र 40 साल नि. राजपुर हाटबैडी

08. लालु पिता कैलाश धोबी उम्र 30 वर्ष नि. राजपुर कलाली मोहल्ला

*जप्ती माल/किमतः-* 41000/- रूपए नगदी व 52 ताश के पत्ते

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* थाना राजपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुंआ, सट्टा, शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध जुंआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर थाना प्रभारी श्री विक्रमसिंह बामनिया ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर , एस.डी.ओ.पी श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर अवैध शराब, जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की कुछ लोग कस्बा राजपुर मे नवलपुरा मे सिंगाजी कालेज के सामने ताश पत्तो पर रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर संगठीत होकर जुंआ खेल रहे है, जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये कस्बा राजपुर नवलपुरा में दबिश देते 01. काला पिता गन्नु जाति कहार उम्र 21 वर्ष नि. राजपुर झामरीया ,02. दीपक पिता छोगालाल बलाई उम्र 42 वर्ष नि. राजपुर हाटबैडी, 03. सुभाष पिता कालु जाति भील उम्र 29 साल नि. राजपुर हाटबैडी, 04. सुभाष पिता छगन जाति बलाई उम्र 40 वर्ष नि. राजपुर गुजरीचौक ,05. विजय पिता संतोष सिंगनाथ उम्र 30 वर्ष नि. राजपुर , 06. असरफ पिता रफीक जाति मुसलमान उम्र 49 वर्ष नि. राजपुर कलाली मोहल्ला ,07. शैलेन्द्र पिता सुरेश जाति वाल्मिकी उम्र 40 साल नि. राजपुर हाटबैडी ,08. लालु पिता कैलाश धोबी उम्र 30 वर्ष नि. राजपुर कलाली मोहल्ला को अवैध रुप से संगठीत होकर ताश पत्तो पर हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये पकड़ा जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व नगदी 41,000 रुपये जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: