बड़वानी~अवैध संबंध के चलते हत्या करने वाले मृतक की पत्नि व मृतक के भाई ( देवर – भाभी) को गिरफ्तार कर भेजा जेल ~~
अपराध क्र.- 584/2025 धाराः- 103, 238 बी.एन.एस.
*नाम आरोपीः-* 1. सुमित पिता दिनेश पंवार जाति राजपुत उम्र 18 वर्ष निवासी विदुर नगर हवा बंगला के पास इंदौर (मृतक का भाई)
2. छाया पति स्व. अजय पंवार जाति राजपुत उम्र 19 वर्ष निवासी विदुर नगर हवा बंगला के पास इंदौर (मृतक की पत्नि)
*जप्ती मालः-* कार क्रमांक एम.पी. 09 ए.एस. 3416 किमती 06 लाख रुपये।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 20.09.2025 को ग्राम खड़कल के जनपद सदस्य ने सुचना किया कि दिन करीब 12.00 बजे ग्राम खड़कल इंदिरा सागर नहर में गांव में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सुचना मिलने पर मेंने जाकर देखा तो मृतक अजय पिता दिनेश पंवार निवासी ग्राम खड़कल था फिर मेंने अजय के दादा शेरु को सुचना दिया तो शेरु आया और उसने भी उसका भतिजा अजय होना बताया। सुचना पर मर्ग क्र. 61/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच के दौरान मृतक की सिर में व शरीर में आई चोटो, मृतक के परिजनों के कथन, डाक्टर से प्राप्त पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का पाया जाने से अपराध क्र. 584/25 धारा 103, 238 बी.एन.एस.का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मामला हत्या का होने से बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर व्दारा थाना प्रभारी राजपुर विक्रमसिंह बामनिया को अज्ञात आरोपीयों की जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गये जिस पर राजपुर थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह बामनिया ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन में एंव अति पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एस.डी.ओ.पी श्री आयुष कुमार अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर टीम को अज्ञात आरोपीयों की पतारासी के निर्देश दिये जिस पर राजपुर पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से अज्ञात आरोपीयों की पतारासी करते राजपुर पुलिस टीम को मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक के भाई सुमित पंवार का नाम संदेह में आया जिस पर टीम द्वारा मृतक के भाई सुमित पिता दिनेश पंवार जाति राजपुर उम्र 18 वर्ष निवासी विदुर नगर हवा बंगला के पास इंदौर से मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करते कभी कुछ – कभी कुछ बोलने लगा जिससे हिकमत अमली से पुछताछ करते बताया कि *मेरे भाई अजय की पत्नि छाया के बिच प्रेम संबंध हो गया था जिसके बारे में घर वालो को पता चलने से भाई अजय से विवाद हुआ था फिर घर वालो ने भाई अजय व भाभी छाया को ग्राम खड़कल रहने के लिये भेज दिया था। मुझे भाभी के बगैर अच्छा नही लग रहा था। इसलिये सोचा कि भाई को रास्ते से हटाना है फिर दिनांक 19.09.2025 को मेरा भाई अजय इंदौर काम से आया था तो मेंने सोचा कि आज इसका काम तमाम करना है फिर जब शाम को भाई अजय वापस ग्राम खड़कल आने लगा तो मेंने उसे फोन लगाकर बोला कि मैं भी गांव खड़कल चल रहा हूं साथ में चलते है फिर में इंदौर से एक किराये की कार क्र. एम.पी. 09 ए.एस. 3416 लेकर आया और मेरे भाई अजय को राऊ इंदौर से कार में बिठाकर लाया और रास्ते में मानपुर शराब दुकान से बियर खरीदा और ग्राम खड़कल में गांव बाहर आकर मेंने मेरे भाई अजय को बियर पिलाई फिर भाई अजय कार में सो गया तो में घर खड़कल गया और दादी से गाड़ी खराब होने का बोलकर रस्सी मांगा और भाभी छाया को ईसारा करके बाहर आने का बोला और रस्सी लेकर रोड़ पर आया तो भाभी छाया भी आ गई फिर में और भाभी छाया कार के पास आये और भाभी को भाई अजय को जान से मारने का बोला तो भाभी ने हा बोला फिर मेंने भाई अजय को कार से उतरने का बोला और कार से उतरते समय मेंने पिछे से भाई अजय को सिर में पत्थर मार दिया जिससे वह गिर गया फिर में व भाभी छाया ने उसे कार में पिछे रस्सी से बांधकर घसिट दिया फिर भी भाई अजय की सांसे चल रही थी तो मेंने व भाभी छाया ने गांव के पास ही नहर में पानी था वहां पर पानी में फेंककर घर चले गये और फिर घर से सुबह मैं कार लेकर इंदौर चला गया था।* फिर आरोपीया छाया पति स्व. अजय से पुछताछ करते अपना जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपी सुमित से घटना में प्रयुक्त की गई कार जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
*विशेष भूमिका:-* थाना प्रभारी राजपुर निरी. विक्रम सिंह बामनिया, उनि छगनसिंह चौहान, उनि छन्नुलाल चौहान, उनि कविता कनेश, उनि गजेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रआर. रितेश राठौर, आरक्षक – राजकुमार अंचल, अरविंद पाटीदार, सतीष रनसोरे, गुणीराम पंवार, ओंमप्रकाश पाटीदार, गेंदालाल सिसोदिया, म.प्रआर. कृष्णा बघेल, म.आर. जानु वास्केल
*सायबर टीमः-* उनि रितेष खत्री, प्रआर. योगेश पाटील, आरक्षक – मड़िया डावर, अर्जुन नरगावे की सराहनीय भूमिका रही है
Post A Comment: