बड़वानी~नगर पालिका परिषद बड़वानी द्वारा किया गया सफाई मित्रों का सम्मान ~~


बड़वानी/ सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्रों का सम्मान समारोह का आयोजन हरसुख दिगंबर जैन स्कूल बड़वानी में किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं कन्यापूजन कर किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय विधायक राजन मंडलोई, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय यादव , पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश श्री प्रेमसिंह पटेल, नगर पालिका परिषद बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा एवं नगर पालिका परिषद बड़वानी के समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में निकाय के स्वच्छता बॉन्ड एम्बेसडर संस्था हरसुख दिगम्बर जैन स्कूल छात्र छात्राओं के द्वारा नाटक मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । 
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा महिला एवं पुरुष स्वच्छता सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वच्छता में अपनी सहभागिता निभाने वाली संस्था, समूह, रहवासी संघ, लायंस क्लब आदि को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम पूर्णतः जीरो वेस्ट थीम पर सम्पन्न किया गया।
Share To:

Post A Comment: