बड़वानी~शासकीय उमावि भवती में कल्चरल ट्विनिंग ऑफ स्कूल योजना का शुभारंभ\~~


बड़वानी /आज का दिन शासकीय उमावि भवती और हाईस्कूल कठोरा के बहुत विशेष हो गया, जब भारत सरकार की महत्वाकांक्षी कल्चरल ट्विनिंग ऑफ स्कूल योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना ने शिक्षा और संस्कृति के नए द्वार खोलते हुए विद्यार्थियों को बेहतर अवसर, नई सोच और व्यापक अनुभवों से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया। इस योजना का उद्देश्य विद्यालयों के बीच संसाधनों और अनुभवों का आदान-प्रदान कराना है। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राएँ एक-दूसरे के विद्यालयों की गतिविधियों जैसे खेलकूद कार्यक्रम, वार्षिक समारोह, शैक्षणिक भ्रमण, पाठ्यसामग्री व अन्य आयोजनों में सहभागिता करेंगे। इससे न केवल विद्यार्थियों का आपसी मेल-जोल बढ़ेगा, बल्कि वे युग्मित संस्था की संस्कृति और विविधताओं से परिचित हो सकेंगे।
यह आयोजन केवल एक शुरुआत है, परंतु इसका प्रभाव लंबे समय तक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण, शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों के बीच सहयोग की भावना पर सकारात्मक रूप से देखा जाएगा।
भवती में इस योजना को आकार देने हेतु 10 सदस्यीय संचालन समिति का गठन कर उन्हें अपने दायित्वों की जानकारी दी गई। प्राचार्य असलम खान को अध्यक्ष बनाया गया। श्री महेश शिंदे सांस्कृतिक/साहित्यिक गतिविधि प्रभारी, श्री गोपाल सिंह बघेल प्रैक्टिकल लैब प्रभारी,सुश्री रवीना नरगावे आईसीटी प्रभारी, श्री शफीक शेख पुस्तकालय प्रभारी, श्री राजीव निगम खेल प्रभारी बनाया गया साथ ही विद्यार्थी प्रतिनिधि; अर्जुन सस्ते, नीतिका प्रजापत, पूर्णिमा मौर्य और आकांक्षा सोलंकी को सदस्य बनाया गया है।
प्राचार्य असलम खान ने इस अवसर को “बड़ी उपलब्धि” बताते हुए कहा कि “यह योजना बच्चों को नई सोच, नए मित्र और नए अनुभवों से जोड़कर शिक्षा को जीवंत बनाएगी।”
“संसाधनों का साझा उपयोग कर हर बच्चे को बेहतर अवसर मिलेगा।”“यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि शिक्षा में समानता और सहयोग की नई क्रांति है।”भवती में हुई इस कार्य योजना की बैठक में कठोरा विद्यालय के 2 शिक्षक एवं 6 विद्यार्थी शामिल हुए।
 इस दौरान उत्साह और उमंग से भरा माहौल दिखाई दिया। कठोरा के शिक्षकों और विद्यार्थियों के आगमन पर भवती के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था जैसे कह रहे हों “अब हमें भी अवसर मिलेगा कि हम अपने विद्यालय की सीमाओं से बाहर निकलकर नए अनुभव प्राप्त करें और अपने सपनों को नई उड़ान दें।”
  बैठक में योजना को मूर्त रूप देने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई और निर्णय लिया गया कि योजना को अक्टूबर माह से औपचारिक रूप से लागू किया जाएगा और हर माह एक नई गतिविधि आयोजित की जाएगी।
 विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ संयुक्त रूप से होंगी। बोर्ड कक्षा के बच्चों को रिवीजन और उनके सीखने की जानकारी सतत साझा की जावेगी। विषय शिक्षण की सरलता हेतु नए विकल्पों पर विचार किया जाएगा। उपस्थित प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि यह योजना “सीखने और नए दोस्त बनाने का सुनहरा अवसर” है।
Share To:

Post A Comment: