बड़वानी~ शिवडोला आयोजन को लेकर बैठकबड़वानी में 11 अगस्त को निकलने वाले शिवडोले के लिए यातायात व्यवस्था पर चर्चा~~
बड़वानी शहर कोतवाली थाने में भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव के 11 अगस्त को निकलने वाले शिव डोला को लेकर प्रशासन व शिव डोला समिति की बैठक हुई। बैठक में डोले के दिन यातायात से जुड़ी परेशानियों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने निर्धारित स्थानों पर पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। बैठक में एडिशनल एसपी धीरज बबर, एसडीओपी दिनेश चौहान, थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह, नगर पालिका से रामकरण डावर, यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल और बिजली कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में शिवडोले के मुख्य मार्गों की रूपरेखा बनाई गई। शहर में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो और श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। आयोजकों ने अपने प्रस्ताव प्रशासन के सामने रखे। प्रशासन ने आयोजन के लिए उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। एडिशनल एसपी धीरज बबर और एसडीओपी दिनेश चौहान ने जनता से अपील की कि वे अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने का अनुरोध किया ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समिति सदस्यों ने बताया कि नगर की कारंजा चौपाटी, झंडा चौक और पाला बाजार में पर्व के दौरान अधिक भीड़ रहती है। इससे यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने डोल मार्ग पर हुए गड्ढों को मुरुम से भरने और रास्ते पर लाइटिंग की व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही, नगर पालिका से मार्ग पर साफ-सफाई कराने, बाहर से आने वाले लोगों के लिए पानी के टैंकर, स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस और डॉक्टर की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी और संवेदनशील क्षेत्रों में अस्थायी पुलिस चौकी बनाने का सुझाव दिया गया। बैठक में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Post A Comment: