मनावर~विचार न्यूज का धन्यवाद जिसने मुझे वापस मेरे पद तक पहुंचने में मदद की प्राचार्य सोहन शिंदे~~
मनावर सैयद रिजवान अली~~
सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं आखिरकर शासकीय सी एम राइज़ प्राचार्य सोहन शिंदे मनावर को न्याय मिला ।कुछ लेट लतीफ स्कूल आने वाले षड्यंत्रकारी शिक्षकों ने झूठी शिकायत की थी
भ्रष्टाचार में लिफ्ट निलंबित ब्रजकांत शुक्ला सहायक आयुक्त धार को झुटी शिकायत पर 30 सितंबर 2023 को एक तरफा कार्रवाई करते हुए स्थानांतरित करवा दिया था जिसके बदले सोहन शिंदे द्वारा माननीय न्यायालय इंदौर की शरण लेकर न्यायालय से स्टे 3 नवंबर 2023 को लिया था।
न्यायालय के स्टे को भी मानने को तैयार नहीं थे निलंबित शुक्ला इस मामले को विचार न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था अंत में सच्चाई की जीत हुई और शासकीय सी एम राइज स्कूल मनावर प्राचार्य पद पर सोहन शिंदे को वापस शासन ने नियुक्त कर भेजा और सहायक आयुक्त शुक्ला को निलंबित किया छात्रावास में लापरवाही बरतने पर करंट से दो बच्चों की मौत मामले में।
सोहन शिंदे प्राचार्य शासकीय सी एम राइज़ मनावर का पूरे विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं ने स्वागत सम्मान पुष्प मालाओं से किया।
प्राचार्य सोहन शिंदे ने विचार न्यूज और माननीय न्यायालय के प्रति आभार माना।
Post A Comment: