बड़वानी~रोटरी क्लब द्वारा नंदगाव स्कूल में बच्चों को बाटे बैडमिंटन बल्ले~~
रोटरी क्लब बड़वानी द्वारा क्लब सचिव ललित जैन की बेटी का जन्मदिन नवाचार करते हुए आदिवासी अंचल के प्राथमिक विद्यालय नंदगाव के बच्चों के बीच बहुत ही उत्साह से मनाया । नंदगाव के स्कूली बच्चों के बीच 3 वर्षीय दर्शिका जैन ने केक काटा। उसके बाद क्लब सदस्यो ने बच्चो को कचोरी , जलेबी खिलाई । सभी बच्चों को बैडमिंटन के छोटे बल्ले एवम बॉल खेलने के लिए बाटी गई । रोटरी क्लब बड़वानी द्वारा नंदगांव स्कूल में निरन्तर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सामाजिक कार्य किये जा रहे है। सरस्वती प्रसादम योजना में बच्चों को प्रति सप्ताह पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। कार्यक्रम में क्लब अध्य्क्ष अशोक दोशी,सियाराम मोरे,डा रमेश चोयल,संजय खंडेलवाल,सत्यनारायण गोले,गिरीश जैन,पर्व जैन,दीपक सोलंकी,किशोर सिंग सोलंकी, इन्हरव्हिल क्लब से अध्य्क्ष शकुंतला राठौड़, रानू जैन,कैलाश चंद्र राठौर शिक्षक यतीन्द्र गुप्ता,आशा चौहान ,कुसुम साकले आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: