बड़वानी /खेतिया~शरद पूर्णिमा पर हुआविजय स्तम्भ राज खाम का पूजन~~


खेतिया,, 
खेतिया में शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। खेतिया नगर के हनुमान चौक में विजय स्तंभ राज खाम है,जो महाभारत काल के पाण्डव के समय का विजय स्तंभ (राजखाम ) के नाम से जाना जाता है। शरद पूर्णिमा के अवसर पर इस ऐतिहासिक महत्व के स्तम्भ का पूजन किया जाता है।

धर्म जागरण मंच के सदस्यों ने ब्रिजलाल चौधरी हरिओम के नेतृत्व में सर्वप्रथम विजय स्तंभ राज खाम और श्रीहनुमान जी की पूजा अर्चना व आरती भक्तों द्वारा की गई। नगर के सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारासंगीतमय सुंदरकांड का पारायण किया गया ।

इस ऐतिहासिक महत्व के प्रतीक को लेकर बिजलाल चौधरी ने बताया कि पूर्व पांण्डव के समय का विजय स्तंभ है जिसकी हम हर वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर पूजा करते हैं। वहीं इस विजय स्तंभ को नगर में राजखाम से नाम से भी जाना जाता है।
 इस अवसर पर कमलेश राजपूत ,प्रकाश माहले, देवेंद्र शिरसाठ, पवन राठौड़ सहित नगर के गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: