बड़वानी/खेतिया~सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल व स्वास्थ्यकेंद्र खेतिया के 31 मरिज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु इंदौर हुए रवाना~~
खेतिया,,, नेत्र ज्योति प्रदान करने का अभियान स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल खेतिया के माध्यम से निरंतर चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र खेतिया के नेत्र सहायक राम कुशवाहा निरंतर प्रयासरत रहते हैं जिसके चलते आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पहुंची शंकर आई हॉस्पिटल इंदौर के वाहन से खेतिया व पानसेमल के 31 मरिज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु इंदौर रवाना किए गए ।शासन द्वारा ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क होते हैं संबंधित चिकित्सालय द्वारा ऑपरेशन भोजन की निःशुल्क व्यवस्था के साथ लाने ले जाने की सुविधा भी प्रदान की जाती। सुविधाओं के चलते शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के अनेक मरिज इंदौर जाकर अपने ऑपरेशन करा चुके है
Post A Comment: