बाकानेर~नवरात्री पर्व के चलते गरबा पांडालों मे मची है गरबों की धूम~~

बाकानेर (सैयद रिजवान अली)


भक्ति और उपासना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि यहां श्रद्धा, भक्ति के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, हर गली मोहल्ले में मनमोहक गरबों की गूंज सुनाई दे रही है, नगर के मध्य शंकर मंदिर, चेतना कॉलोनी स्थित रामेश्वरम महादेव मंदिर तथा चौसठ जोगनी माता मंदिर में अम्बे माता का दर्शन, आरती का लाभ लेने श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है सभी मंदिरों में सुबह दर्शनार्थियों का हुजूम तथा झिलमिल शाम से देर रात तक पांडलों में आकर्षक गरबा प्रस्तुति तथा सभी मंदिरों में की गई विशेष आकर्षक विद्युत साज सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, शंकर मंदिर चौक गरबा पांडाल में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन फल एवं हरियाली स्वल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से गरबा पांडालों में पुलिस विभाग द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

Share To:

Post A Comment: