बड़वानी~खाटू श्याम भजन संध्या में झूमे श्रोता~~

बड़वानी धरोहर मित्र मंडल द्वारा आयोजित संध्या में देर रात तक उमड़ा जनसैलाब~~

बड़वानी। शहर सहित जिलेभर में गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थापित पंडालों में प्रतिदिन भक्ति, संगीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग झलक देखने को मिल रही है।इसी क्रम में गुरुवार रात्रि को बड़वानी धरोहर मित्र मंडल समिति द्वारा शहर के झंडा चौक, जो नगर का नाभिक केंद्र माना जाता है, पर खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर पुष्प, इत्र वर्षा और 56 भोग की झांकी सजाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत अखंड ज्योत प्रज्वलन, भगवान गणेश व हनुमान वंदना से की गई।
इसके पश्चात भजन संध्या का शुभारंभ हुआ, जिसमें कलाकारों ने भक्ति रस में डूबी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। भोपाल से आई वैशाली रायकवार और इंदौर से आए सावन नागदा ने "श्याम तेरे भक्तों का तेरा ही सहारा" जैसे भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शिवम रावल ने भी श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों से देर रात तक भक्तों को भक्ति-सागर में डुबोए रखा।कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में बड़वानी धरोहर मित्र मंडल के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं श्याम भक्त उपस्थित रहे।


गणेशोत्सव में बढ़ रही है श्रद्धालुओं की सहभागिता

बड़वानी धरोहर में उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब
बड़वानी धरोहर मित्र मंडल के सदस्यों ने जानकारी दी कि गणेश चतुर्थी के आरंभ में जहां भक्तों की उपस्थिति सीमित थी, वहीं अब दिन-प्रतिदिन संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। पंडाल में भक्तों की बढ़ती हुई भीड़ से यह स्पष्ट है कि जनमानस की आस्था निरंतर प्रगाढ़ होती जा रही है।
Share To:

Post A Comment: