बड़वानी~गणेश चतुर्थी की तैयारी पूरे ज़ोरों पर~~

अगर आस्था और उत्सव की हो तो बड़वानी शहर का नाम जरूर लिया जाता है~~

इस बार शहर में होने जा रही है कुछ खास और अनोखी प्रस्तुतियाँ जो ना केवल धार्मिक भावना से जुड़ी होंगी, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति की गहराई को भी दर्शाएँगी~~

एमजी रोड पर भावेश डांस ग्रुप के बाल कलाकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं एक यादगार मंचन के लिए~~

बड़वानी।शहर का एमजी रोड इस वक्त एक नया रंग और रूह बुन रहा है।यहाँ भावेश डांस ग्रुप की टीम, छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य प्रस्तुतियों की तैयारी में जुटी हुई है।
नृत्य निर्देशक भावेश यादव के नेतृत्व में, यह ग्रुप हर दिन 2 से 3 घंटे तक कड़ी प्रैक्टिस कर रहा है।उनका दावा है कि इस बार जो प्रस्तुतियाँ मंच पर होंगी वैसी बड़वानी में पहले कभी नहीं देखी गईं।बाल कलाकारों को मंच पर चमकते देखने के पीछे सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि सागर कोठाना, रेणु यादव,जया जोशी,सिवानी मारू और नितेश सोनी जैसे मार्गदर्शकों का सहयोग और प्रोत्साहन भी है, जो इन बच्चों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
भावेश यादव डांस ग्रुप को बड़वानी में एक सभ्य और अनुशासित डांस ग्रुप के रूप में जाना जाता है, जो हर बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में विशेष आमंत्रित होता है।इस बार की प्रस्तुति सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि संस्कृति और भक्ति का समर्पण होगी गणपति बाप्पा के चरणों में।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: