*बड़वानी~जन्माष्टमी पर अहीर यादव समाज ने निकली शोभायात्रा~~

*नगरवासियों ने जगह जगह शोभायात्रा मे शामिल समाजजनों का पुष्पवर्षा से किया स्वागत~~

*स्थानीय विधायक और सांसद ने स्वागत कर समाजजनों को दी शुभकामनायें~~

*कृष्ण भजनो पर झूम कर नाचे यादव समाज के महिला पुरुष और बच्चे~~

बड़वानी / बड़वानी नगर मे अहीर यादव समाज द्वारा अपने इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते है। जन्माष्टमी पर यादव समाज मे रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाते है।

दिनांक 16 अगस्त को सैकड़ो की संख्या मे महिला - पुरुष और बच्चे नगर ने नवलपुरा स्थित यादव समाज यदुवंश धर्मशाला मे पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया।
शोभायात्रा नवलपुरा से होते हुए पुराना कलेक्टर कार्यालय, झंडा चौक, रंजीत चौक, मोटिमाता चौक, कालका मंदिर चौराहा, लक्ष्मी टाकीज चौराहा, बोरहावाड़ी और झंडा चौक से होते हुए यात्रा का समापन यादव धर्मशाला मे किया गया।
नगरवासियों ने जगह जगह शोभायात्रा मे शामिल समाजजनों का पुष्पवर्षा से किया स्वागत साथ ही स्थानीय विधायक राजन मंडलोई द्वारा झंडा चौक पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया और यादव समाज को जन्माष्टमी की शुभकामनाये दी।  
दूसरी और बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल द्वारा कोर्ट चौराहे पर अपने अपने कार्यकर्ताओ के साथ समाजजनों का स्वागत किया।

शोभायात्रा के दौरान यादव समाज के महिला पुरुष और बच्चे कृष्ण भजनो पर खूब नाचे, भक्तिमय माहौल मे नगरवासियो ने भी शोभायात्रा मे शामिल धकृष्ण भगवान की झांकी और राधाकृष्ण के गोपियों संग आकर्षक मनमोहक नृत्य का धर्म लाभ लिया। 
यात्रा का समापन वापस यदुवंश मंगल भवन नवलपुरा मे किया गया जहाँ महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: