बाकानेर~सनन मोहल्ला नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई~~
बाकानेर (सैयद रिजवान अली)
सनन मोहल्ला नवदुर्गा महोत्सव समिति बाकानेर के तत्वावधान मे नवरात्रि महापर्व के अवसर पर समारोह पूर्वक भव्य चुनरी यात्रा निकाल कर माता को 51फीट की चुनरी यात्रा निकाली गई, यात्रा के साथ बालिकाएं महिलाए गरबा करते हुवे चल रही थी जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया
रजक समाज इंदौर संभाग अध्यक्ष बाबूलाल सिसोदिया ने बताया की समिति द्वारा सन् 2011 से निरंतर प्रतिवर्ष अष्टमी पर माता को चुनरी ओढाई जाती है, इसी कड़ी मे10अक्टूबर गुरुवार शाम चार बजे चल समारोह के साथ संकट मोचन हनुमानजी मंदिर से श्री सात मात्रा देवी जी मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई तथा महाआरती और प्रसादी वितरित की की गई
यात्रा मैं राजेंद्र पागनिस निर्मल सिसोदिया मुकेश पाग्नीस विनोद पाग्निस अतुल पागनीस अजय वर्मा ,आर्यन वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील पागनिस सहित बाकानेर और क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया, साथ ही शंकर मंदिर परिसर मैं आईपीएस जीडीपी अनु बेनीवाल चौकी प्रभारी अश्विन चौहान सहायक निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला और पुलिस स्टाफ को सम्मानित किया।
Post A Comment: