बड़वानी~कृषि संकाय में भवती की छात्रा ने पाया जिले में प्रथम स्थान~~
प्राचार्य व शिक्षकों ने दीपिका के घर जाकर मुंह मीठा कराया~~
बड़वानी / माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा सत्र 2023-24 के बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस बार के परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती ने नए आयाम स्थापित किए। स्कूल की कक्षा 12वीं की कृषि संकाय की छात्रा कुमारी दीपिका सोलंकी ने बड़वानी जिले में कृषि संकाय में सर्वाेच्च अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही सभी विषयों की प्रावीण्य सूची में भी छात्र को टॉप टेन में स्थान मिला है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों में प्रसन्नता दिखाई दी। रिजल्ट आते ही प्राचार्य और स्टाफ के सदस्य दीपिका के घर मिठाई लेकर पहुंचे और छात्रा व पालकों का मुंह मीठा कराया। प्राचार्य श्री असलम खान ने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम बच्चों की मेहनत, बेहतर मार्गदर्शन और शिक्षकों के प्रयासों से ही संभव हुआ है। पहली बार इस पिछड़े क्षेत्र की सरकारी विद्यालय की छात्रा ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है ये इस क्षेत्र और विद्यालय के लिए गौरव की बात है। दीपिका ने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है। छात्रा और उसके पालकों ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय और स्टाफ के सदस्यों को दिया। छात्रा दीपिका ने कहा कि वो पीएटी परीक्षा पास करके कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है।
Post A Comment: