धार~हटवाड़ा नवदुर्गा उत्सव मैं गरबों की धूम ~~


धार। नगर में शारदेय नवरात्र पर्व के तहत अनेक सार्वजनिक पांडालों में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर आराधना की जा रही है। प्रतिदिन अलग-अलग अतिथियों द्वारा देवी पूजन किया जा रहा है। रविवार को हटवाड़ा स्थित पांडाल में सीएसपी रवीन्द्र वास्केल, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक शास्त्री व टीआई समीर पाटीदार ने मां की आरती उतारी। 
समिति अध्यक्ष विनीत खत्री ने बताया की समिति द्वारा बहुत धूम धाम से माँ दुर्गा की की आराधना बहुत श्रद्धा से की जा रही हैं , प्रतिदिन बालिकाओं का पूजन , विभिन्न गरबा मंडलों द्वारा पारंपरिक गरबा कर माँ की आराधना कर रहे हैं ।समिति द्वारा देवी दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। कई दशकों से यहां पर देवी स्थापना नवरात्र में की जाती है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग पहेंुचते है।

Share To:

Post A Comment: