बड़वानी~आत्मनिर्भर बनने की संकल्पना को मन में धारण कर ~~
ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़ जिले में स्थापित किया नवाचार के रूप में स्वरोजगार~~
गोबर से बनाया प्राकृतिक पेन्ट~~
बड़वानी ~ जिले के ग्राम बगुद निवासी श्री चंदन पिता बलराम जाट ने उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के तहत 25 लाख रुपए का ऋण लेकर स्थापित की ‘‘ प्राकृतिक पेन्ट निर्माण इकाई ‘‘ जिससे गोबर से प्राकृतिक पेन्ट का निर्माण किया जाता है।
प्राकृतिक पेन्ट की विशेषताएँ
यह पेन्ट पर्यावरण अनुकूल, विष रहित, गंधहीन, फफूंद एवं जीवाणु रोधी है। इस पेन्ट में मुख्य घटक के रूप में 30 से 40ः गोबर का उपयोग किया गया है जो कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित है। भारी धातुओं से मुक्त ये पेन्ट नेचुरल थर्मल इंसुलेटर की तरह काम करता है।
श्री चंदन जाट ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक इंजीनियर है और उन्होंने मार्केटिंग एंड इंजिनियरिंग में एमबीए किया है। साथ ही वर्ष 2016 से 2019 तक सिडनी ऑस्ट्रेलिया में अच्छे पैकेज पर नौकरी की लेकिन आत्मनिर्भर बनने की संकल्पना को मन में धारण कर नौकरी छोड़ स्वरोजगार को चुना।
पीएमईजीपी योजना के तहत श्री चंदन जाट ने 25 लाख रुपए का ऋण 8 लाख रुपय के अनुदान पर मप्र ग्रामीण बैंक शाखा बड़वानी से प्राप्त हुआ। जिससे उन्होंने लगभग 3 वर्ष पहले यह इकाई स्थापित करने का सोचा। इस इकाई के माध्यम से वह 8-10 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। इस योजना से लाभान्वित होकर उन्होंने इस नवाचार को मूर्त रूप दिया है इसके लिए है वह शासन का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।
क्या है पीएमईजीपी योजना
पीएमईजीपी योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं एवं पारंपरिक कारीगरों की सहायता करना एवं गैर कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है।
Post A Comment: