खिलेडी~~लोकडाउन का उल्लंघन करते कानवन पुलिस ने छः जुआरियों को पकड़ा~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

कोरोना वायरस रोग के फैलने की गम्भीर स्थित को देखते हुए सम्पूर्ण जिले मे लोक हित के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर  एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय, जिला धार दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 144जा.फौ के तहत पुर्ण लोकडाउन घोषित किया गया इस तारतम्य मे श्री आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधिक्षक धार,श्री देवेन्द्र पाटिदार,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक,एवं श्री जयंत सिह राठौर, एसडीअोपी बदनावर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कानवन कमलसिह गेहलोद को थाना क्षेत्र मे पुर्ण लाकडाउन के पालन कराने के दौरान दिनांक 10,04,2020को ग्राम कडोदकलां मे मुखबिर द्धारा सुचना मिली की कुछ व्यक्ति लाकडाउन का उल्लंघन कर गोल घेरा बनाकर ग्राम गोपालखेडी मे देवीलाल पाटीदार के खेत के पास नाले मे जुआ खेल रहे है, जिस पर फोर्स को रवाना कर ग्राम गोपलखेडी मे देवीलाल के खेत के पास नाले मे दबिश दी गई। जहाँ भेरुलाल पिता सुखराम चमार निवासी कडौदकलां,प्रकाश पिता शंकरलाल चमार निवासी कडौदकलां,कैलाश पिता कवंरा बलाई निवासी कडौदकलां,कैलाश पिता गब्बु चमार निवासी कडौदकलां,रवि पिता नंदराम बलाई निवासी कडौदकलां,एवं अर्जुन पिता पन्नालाल चमार निवासी सिलोदाखुर्द को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से 1500रुपये नगदी व 52 ताशपत्ते जप्त किये।जिले मे लाकडाउन लागू होने से उक्त आरोपियो के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 अंतर्गत एवं 13जुआ एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमलसिह गेहलोद,उनि दिलीप खाण्डे,सउनि रेमसिह वामनिया,प्र. आर.रविन्द्र जाट,आर.मन्नुसिह भुरिया,सेनिक जितेन्द्र सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share To:

Post A Comment: