धार~संस्था जय हो द्वारा 600 श्वास एवं दमा रोगियों को निःशुल्क दिव्य औषधि का वितरण किया गया~~


 धार , शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जय हो द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर 600 श्वास एवं दमा रोगियों निःशुल्क दिव्य औषधि का वितरण किया गया । संस्था के संस्थापक डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया की संस्था द्वारा आनंद चौपटी स्थित शास्त्री मेडिकल स्टोर्स पर विगत 25 वर्षों से आज के दिन इस दिव्य औषधि का वितरण किया जा रहा हैं ।दिव्य औषधि का वितरण संस्था के डॉ. अशोक शास्त्री , धर्मेंद्र जोशी , सचिन दवे , लालु यादव , अनुप शर्मा , लाखन सिंह यादव द्वारा किया गया । इस अवसर पर कई वर्षों से श्वास , दमा रोग से पीड़ित मरीजों ने इस औषधि के उन्हें हुए लाभ साझा किए । अनेक मरीजो की तो यह बीमारी जड़ से समाप्त हो गई । उन्होंने संस्था को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर अवध द्विवेदी , संतोष चौधरी , का विशेष सहयोग रहा । उक्त जानकारी संस्था के निलेश जोशी ने दी ।
Share To:

Post A Comment: