झाबुआ~नई व्यवस्था लागू होने से नहीं होगी सिलेंडर की हेराफेरी,पंजीकृत मोबाइल नंबर से करना होगी बुकिंग-.मोबाइल सिम बदलेंगे तो होगी परेशानी~~
गैस सिलेंडर की डिलीवरी के लिए करना होगी एडवांस बुकिंग,ओटीपी देने के बाद ही मिलेगा~~
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एडवाइजरी जारी की है। इसके बाद से गैस सिलेंडर के ब्लैकमेलिंग पर भी रोक लग सकेगी। बार-बार सिम बदलने वाले उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने में भी दिक्कत हो सकती है। झाबुआ के गैस एजेंसी के संचालकों ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। उपभोक्ता इस मामले में ऑनलाइन फ्राड से बचने के लिए अनजान व्यक्ति गैस डिलीवरी नंबर जुड़वाने के नाम पर ओटीपी मांगें तो न दें। यदि कोई परेशानी आ रही तो गैस एजेंसी या जिला आपूर्ति कार्यालय आकर संपर्क करें।
उपभोक्ता अपने सब्सिडी वाले अकाउंट में सब्सिडी की राशि मिली या नहीं ये दो तरीके से चेक किया जा सकता है। आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एलपीजी कनेक्शन आईडी,दोनों से इसकी जांच कर सकते हैं। मुख्य रूप से भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन के उपभोक्ता इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है। पहले माय एलपीजी डॉट इन की वेबसाइट पर जाएं। यहां 17 डिजिट का एलपीजी आईडी भरना है और लॉगिन करना है। यहां आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा और आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री और सब्सिडी ट्रांसफर ऑप्शन पर जाना होगा।
पंजीकृत मोबाइल पर ही आएगा ओटीपी...........
जिला उपभोक्ता भंडार झाबुआ के संजय शर्मा ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडरों के संबंध में अब नई व्यवस्था अनिवार्य हो चुकी है। गैस डिलीवरी के लिए कैश मेमो जारी के होते समय उपभोक्ता के पंजीकृत नंबर पर डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड -डीएसी पहुंचता है। ग्राहकों को डिलीवरी मैन को ये कोड उपलब्ध कराना होगा। जिसके बाद ही सिलेंडर उपलब्ध होगा।
Post A Comment: