बड़वानी~मां कालिका माता मंदिर में विशाल भंडारे आयोजन~~

भंडारे में लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल एवं विधायक राजन मंडलोई द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया~~


शहर के अति प्राचीन मां कालिका माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में प्रसादी ग्रहण काने आए श्रद्धालुओं को खरगोन बड़वानी लोकसभा सासंद गजेंद्र सिंह पायल एवं बड़वानी विधायक राजन मंडलोई द्वारा प्रसादी वितरण की गई।

शहर के रियासतकालीन मां कालिका माता मंदिर अति प्राचीन होकर मा स्वयंभू प्रकट हुई है। जहा सच्चे मन से मांगने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है। नवरात्रि के बाद तेरस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां कालिका माता मित्र मंडल समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष भंडारे में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। 100 क्विंटल से अधिक की प्रसादी सभी के सहयोग से बनाई गई।
भंडारे में खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल एवं बड़वानी विधायक राजन मंडलोई द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया।


बाइट – अरविंद पाटीदार – कोषाध्यक्ष, भंडारा समिति
Share To:

Post A Comment: