झाबुआ~नीट परीक्षा में-गोधरा कांड… 

जय जलाराम स्कूल के प्राचार्य और पांच शिक्षकों को हिरासत में लिया, साथ ही नकदी भी बरामद~~

परीक्षा देने वालों से दस-दस लाख लेकर नकल की खुली छूट दी गई थी~~

झाबुआ।ब्यूरो चीफ-संजय जैन~~



जिले सहित देश के 24 लाख से अधिक स्टूडेंट नीट परीक्षा रिजल्ट के बाद बनी स्थिति से पशोपेश में हैं।सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स वाले 1563 स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देने के निर्देश दिए हैं।

नीट परीक्षा में-गोधरा कांड…

इस बीच इस परीक्षा में गड़बड़ी का गोधरा कनेक्शन सामने आने से पूरी परीक्षा ही संदेह के घेरे में आ गयी है।इससे पहले ‘गोधरा कांड’ को लोग ट्रेन की बोगी में आग लगाने से राम भक्तों की मौत के कारण से जाना जाता था और अब नीट एग्जाम में भी गोधरा कनेक्शन सामने आया है।

27 अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपये की रिश्वत...
.
देश का शायद ही कोई शहर हो जहां के स्टूडेंट नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) में गड़बड़ी से परेशान न हों।इस बीच गुजरात पुलिस द्वारा गोधरा में की गई कार्रवाई से परीक्षा की पारदर्शी प्रक्रिया पर प्रश्न चिह्न लग गया है। गुजरात के गोधरा कस्बे के जिस स्‍कूल में नीट परीक्षा के दौरान नकल की बात सामने आई थी, उसके प्रिंसिपल और श‍िक्षक समेत 5 लोगों को ग‍िरफ्तार कर लिया गया है।इस केंद्र से परीक्षा देने वाले 27 अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पास कराने में कथित तौर पर मदद करने का आरोप है।

नकल करवाकर पास किया गया...

सूत्रों के मुताबिक 9 मई को एक एफआई दर्ज की गई थी।जिसमें आरोप लगाया गया था क‍ि गोधरा के जय जलाराम स्कूल में नीट परीक्षा के दौरान नकल करवाकर कई बच्‍चों को पास करवाया गया।कलेक्टर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं।इसके बाद 5 मई को आयोज‍ित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया था।

जल्द शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया......


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा था कि सरकार परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वह छात्रों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी सभी चिंताओं का निष्पक्षता और समानता के साथ समाधान किया जाएगा। किसी भी छात्र को नुकसान नहीं होगा और किसी भी बच्चे के करियर को खतरे में नहीं डाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा से संबंधित तथ्य सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में हैं। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार छात्रों की भलाई के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी। NEET की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बिना किसी भ्रम के इस दिशा में आगे बढ़ना हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

गड़बड़ी की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए.....



दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है जब इतने बड़े लेवल पर गड़बड़ी हुई है तो इसमें भ्रष्टाचार भी हुआ होगा। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच कराने की मांग करते हैं।नीट में हुई गड़बड़ी की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए।

1563 छात्रों का रिजल्ट आने के बाद होगी कॉउंसलिंग की प्रक्रिया .....

नीट यूजी परीक्षा रिजल्ट को लेकर लगी तीन याचिकाओं की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देने के निर्देश दिए हैं।काउंसलिंग पर रोक संबंधी मांग पर सुप्रीम कोर्ट की डबल बैंच के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता ने नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है।अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

ग्रेस मार्क्स वालो को परीक्षा दोबारा देनी होगी....

परीक्षा आयोजित करने वाले एनटीए (नेशनल टेस्ट एजेंसी) ने कहा है छात्रों का डर दूर करने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है। नीट यूजी 2024 की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, उन्हें फिर से परीक्षा दोनी होगी।

Share To:

Post A Comment: