झाबुआ~हो गयी कल की खबर की पुष्टि,मौन प्लांट का हो गया दिखावे हेतु मॉक ड्रिल-अब सिर्फ कागजों में दर्शाने की तैयारी में लग गया अस्पताल प्रबंधन~~
प्रशासन समय रहते नही चेता तो जिले का गौरव और माय बाप बन जाएगा पाठक-भोपाल के आदेश की ही उड़ा दी खुले आम धज्जियां....तो जिला कलेक्टर के आदेशो का क्या हाल करता होगा अस्पताल प्रबंधन~~
झाबुआ। ब्यूरो चीफ.-संजय जैन~~
अस्पताल प्रशासन,लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल के 13 मार्च 2024 के आदेशानुसार प्रदेश की विभिन्न शासकीय चिकित्सालयों में संचालित पीएसए प्लांट(ऑक्सीजन)पीएम केयर प्लांट आदि की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने हेतु कल 23 सितंबर सोमवार को मॉक ड्रिल का आयोजन करने के निर्देश दिये गए थे।
यह है जिले के ऑक्सीजन प्लांटों की वास्तविक स्थिति....................
कल के मॉक ड्रिल के निर्देश के बाद जिले के प्लांटों की वास्तविक स्थिति का पर्दाफाश हो गया। कल अस्पताल प्रबंधन ने मात्र दिखावे के लिए उपरोक्त आदेश के परिपालन के लिए सिर्फ औपचारिकता हेतु जिले के ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल की........लेकिन कैसे....? हम बात करे तो जिला अस्पताल का पीएम केयर प्लांट जो विगत कई महीनों से बंद है,उसके दिखावे के लिए मॉक ड्रिल हेतु कल की खबर नुसार शिफ्टिंग का बहाना लिखने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन कर रहा है,जो जांच का विषय है। लेकिन प्लांट बंद कई महीनों से बंद क्यों है...? इसका कोई उल्लेख कलेक्टर को शायद ही वह देगा। वैसे ही थांदला में 2 ऑक्सीजन प्लांट है। जिसमे से सिर्फ पीएम केअर प्लांट कार्यरत है और दूसरा जन सहयोग प्लांट बंद पाया गया। वही पेटलावद में भी 2 ऑक्सीजन प्लांट है जिसमे से एक पीएम केअर प्लांट झाबुआ की तरह ही बंद पाया गया और दूसरा जन सहयोग प्लांट कार्यरत पाया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ और पेटलावद का ऑक्सीजन प्लांट बंद नहीं होता,यदि उनकी देखरेख के प्रति सिविल सर्जन गंभीर होते।
पूरे जिले में पाठक और मालवीय बने धरम वीर की जोड़ी.................
लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद भी सिविल सर्जन की नींद आज तक नही खुल पायी है,इसकी खास वजह धरम वीर की जोड़ी तो नही....? हाँ,हम बात कर रहे है जिले के अस्पतालों और विभिन्न विभागों के सप्लायर गौरव पाठक की जो अधिकारियों को कहता फिरता है,आप मेरे साथ रहो आपका कोई भी बाल बांका नही कर पायेगा। वो विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यह कहता फिरता है कि आप कलेक्टर और शिकायतों की नाम मात्र भी चिंता न करे। कलेक्टर तो नेताओं के निर्देश के अधीन होते है और स्थानीय नेताओं सहित मेरे ऊपर तक घनिष्ठ संबंध है,मैं सब देख लूंगा,आप सभी बेफिक्र रहे और मुझे सहयोग करते रहे। शायद पाठक की बोली सभी अधिकारी भी अब मानने लगे है .............
प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो जिले का गौरव और माय बाप बन जाएगा पाठक...........
शायद अब पाठक के बोल बच्चन सभी अधिकारी मानने भी लग गये है और उससे बैर लेने की हिम्मत किसी भी अधिकारी में नहीं बची है। जिसका प्रमुख कारण यह है कि इसी समाचार पत्र में लगातार अनियमितता की खबरे प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन पंगु बना रहा। इससे पाठक की पहुच का भरोसा हर उच्च अधिकारी के गले-गले तक उतर गया है। इसलिए वे सभी बेफिक्र होकर पाठक की अनियमताओ पर जोर-शोर से मदद कर रहे है क्योंकि उनको नौकरी जो करना है.......................
लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद बौखलाया पाठक और उसके गुर्गे............
लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद पाठक और उसके गुर्गे बौखला कर अपने सच्चे कर्तव्य और बेहद ईमानदारी से कार्य कर रहे अधिकारियों और अदने से कर्मचारियों पर गाज गिराने हेतु षड्यंत्र रचने में लग गए है। यदि ऐसा करने में वे कामयाब हो जाते है,तो हम पत्रकार चुप नही बैठेंगे। लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद कलेक्टर अब आगे क्या कार्यवाही करती है....? आगे अब यही देखना है। इसके बाद ही हम पत्रकारों को साफ होगा कि पाठक के आभामंडल से कौन-कौन बेहद प्रभावित हो गए,कैसे और क्यो....?
**** बॉक्स खबर ****
अब कब हरकत में आएगा प्रशासन यह तो वे ही जाने...
गौरतलब है कि रविवार 22 और कल 23 सितंबर सोमवार को इसी समाचार पत्र में लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद भी जिले की मुखिया हरकत में नही आती है,तो पाठक की बात में सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अटूट विश्वास हो जाएगा। इसका परिणाम पाठक जो पाठ इन्हें पढ़ाएगा वो उन्हें तोता राम-राम की तर्ज पर मानने के लिए मजबूर होना पड़ जायेगा। अब आगे यह देखना है बेहद दिलचस्प होगा कि आयएएस अधिकारी ऐसे अदने से दलाल पर कार्यवाही कर पाती है या नही....? हम तो पत्रकार है और प्रशासन के आयने है, कार्यवाही करना न करना यह तो उनके विवेक पर ही निर्भर है...... हमारा दायित्व तो सिर्फ खबर लिखने तक ही सीमित है, लेकिन जब तक कोई कार्यवाही नहीं होती है हम लगातार लिखने के कर्तव्य से तनिक भी पीछे भी नही हटेंगे....................
Post A Comment: