खेतिया,,, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन का 75वा वार्षिक सम्मेलन खरगोन में बैंक प्रशासक सँयुक्त आयुक्त सहकारिता बी एल मकवाना के मुख्य आथित्य में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एस धनवाल की उपस्थिति में खरगोन में सम्पन्न हुआ,सम्मेलन में जिला सहकारी बैंक के लेखा जोखा व बजट पारित हुआ,।
जिला सहकारी बैंक सदस्य संस्थाओं के सहयोग से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही है जिसमे सदस्य संस्थाओं कृषकों का योगदान महवपूर्ण है।सम्मेलन में जिला सहकारी बैंक शाखा खेतिया के प्रबंधक गौरव शुक्ला व सहायक इंदरमल राठौर द्वारा शाखा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन किये जाने पर शुक्ला व राठौर को प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
खेतिया शाखा द्वारा कृषकों व बैंक के अमानतदारो को सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।खेतिया शाखा किसानों के लिए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी रही है,,।शुक्ला व राठौर की उपलब्धि पर सभी ने बधाई देते हुए बैंक प्रबंधन का आभार प्रकट किया है
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: