बड़वानी~तेंदुए ने दो बैलों का किया शिकार ~~

एक बैल को 100 मीटर घसीट कर ले गया तेंदुए~~


सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर बढ़ने से वन्य प्राणी नर्मदा किनारे आने लगे। कल्याणपुरा पंचायत के पेंड्रा बसाहट में तेंदुए ने दो बैलों का शिकार किया। वन विभाग द्वारा सूचना मिलते ही मौका मुआयना किया।
बड़वानी के समीप पेंड्रा बसाहट में संतोष अवास्या के खेत में बंधे दो बैलों को बीती रात तेंदुए ने बनाया अपना शिकार एक बैल को तेंदुए ने घसीट कर 100 मीटर ले गया। वन विभाग की टीम द्वारा मौका मुआयना कर तेंदुए के पगमार्क देख तेंदुए के होने की पुष्टि की। 
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने बताया नर्मदा में बैकवाटर के बढ़ने से जंगली जानवर खेतो और बसाहटो में पहुंच रहे है ।


Share To:

Post A Comment: