बड़वानी~ पुलिस ने पशु परिवहन करते हुए आरोपी को पकड़ा,~~



*थाना ठीकरी पुलिस ने अवैध रूप से पशु(भैंस) परिवहन करते हुए आरोपी को पकड़ा,धार कानवन से लोड कर ले जा रहे थे धुले (महाराष्ट्र)*

गौ तस्करी के संगठित अपराध पर अंकुश लगाने हेतु बड़वानी पुलिस द्वारा जहां एक ओर सतत नाकाबंदी के जरिए अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मुखबिरों एवं तकनीकी सर्विलांस के जरिए अवैध गौवंश परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक बड़वानी द्वारा गौ तस्करी के प्रकरणों में पेशेवर ढंग से विवेचना करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है एवं उनका सतत सुपरविजन एसडीओपी स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, ताकि माननीय न्यायालय से कुख्यात गौ तस्करों को कठोर से कठोर दंड दिलवाया जा सके। 

इसी तारतम्य में थाना ठीकरी पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध पशु परिवहन एवं गोवंश पशु तस्करी को रोकने एवं आदतन आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बडवानी श्री दिनेश सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान AB रोड़ हाईवे चैकिंग के दौरान धार खलघाट तरफ से आ रही आईसर क्रमांक MH18ZB0198 को रोक कर चेक किया गया, जिसमें अवैध रूप से 18 नग भैंसे लोड थी, जो धार जिले के कानवन बाजार से लौड करके महाराष्ट्र के धुले माले शहर ले जाना पाया गया।     
  
  आरोपी चालाक व स्वयं मालिक कालू पिता अजीत खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी खड़ाकवानी जिला खरगोन के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 डी के अंतर्गत अपराध घटित करना पाए जानें पर 18 नग भैंसे व वाहन जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी चालक/ मालिक कालू खान की अन्य थानों से ऑपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली जा रही है , जानकारी प्राप्त होने उपरांत आरोपी पर प्रथक से कड़ी वैधानिक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि गौवंश तस्करी के मामलों में पेशेवर ढंग से विवेचना पर बड़वानी पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके चलते माननीय न्यायालय से आरोपियों को दंडित करवाने में सफलताएँ प्राप्त की हैं। आने वाले दिनों में भी विवेचना को और अधिक पेशेवर एवं वैज्ञानिक बनाया जाएगा, ताकि गौ तस्करों के संगठित गिरोह पर कठोर आघात किया जा सके। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वैज्ञानिक विवेचना के साथ-साथ गौवंश तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की राजसात की कार्यवाही पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है एवं आगामी दिनों में कई वाहनों को राजसात आदेश कलेक्टर महोदय से प्राप्त किए जाएंगे।

*उल्लेखनीय है कि गौवंश तस्करी के विरुद्ध जारी बड़वानी पुलिस के अभियान के तहत वर्ष 2024 दिनांक 22.09.2024 तक कुल 47 प्रकरण पंजीबद्ध कर 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं 660 गौवंश सुरक्षित बरामद कर गौशालाओं के सुपुर्द किया गया है। 3,37,00,000 रुपये की राशि के 52 वाहनों को जप्त कर उनकी राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। गौवंश तस्करी में संलिप्त 13 आदतन अपराधियों को 9,55,000 रुपये की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर कराया गया है। 8 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। 05 आरोपियों के विरुद्ध बॉण्ड के उल्लंघन करने पर धारा 122 दण्ड प्रक्रिया संहिता/141 भारतीय दण्ड संहिता की कार्यवाही संस्थित की गई है और बॉण्ड का उल्लंघन करने पर 1,05,000 रुपये की राशि वसूल की गई है। 01 आरोपी की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है एवं दर्जन भर आरोपियों को माननीय न्यायालय से दंडित कराया गया है।*

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि गौ तस्करी के विरुद्ध बड़वानी पुलिस का बहुआयामी प्रहार निरंतर जारी रहेगा ।
Share To:

Post A Comment: