खेतिया~सफ़ाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, डॉ पाटिल स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त,ली स्वच्छता की शपथ~~
खेतिया से राजेश नाहर~~
खेतिया
भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार नगर परिषद खेतिया द्वारा स्वच्छता की सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईश्वर महाले ने बताया कि रोड नालियों पर कार्य करने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए तथा शासन के निर्देशानुसार सफाई मित्रों एवं उनके परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं मे लाभान्वित किया जायेगा। सफ़ाई मित्रों का स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक पटेल ने खेतिया चिकित्सालय की टीम के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी।
इस अवसर पर नगर परिषद खेतिया के अध्यक्ष दशरथ आनंदा निकुम,भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमलेश राजपुत नगर पत्रकार संघ खेतिया के अध्यक्ष राजेश नाहर,ने नप खेतिया द्वारा डॉ हेमंत पाटिल को नगर खेतिया का स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने का पत्र सौपा।उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर नगर परिषद खेतिया के अशोक शर्मा, जयपाल जमरे,संदिप बरडे,सुनिल कुलकर्णी, यशवंत पवार,राकेश कुलकर्णी, प्रदिप चौहान, करण पाटिल, राजु सोनिस,राजा निकुम प्रकाश सिरसाठ, काशिनाथ चौधरी,नवल पटेल,विकास चौहान सहित कर्मचारी,सफ़ाई मित्रों के साथ पत्रकारगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता अभियान के प्रमुख अशोक शिन्दे ने किया।
Post A Comment: