भोपाल~भैरुंदा नगर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा~~
स्वच्छता के प्रति एक पेड़ मां के नाम चलाया गया अभियान~~
भोपाल संभाग पत्रकार आनंद अग्रवाल~~
भेरूंदा, शासन के आदेश अनुसार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री मारुति जी शिशिर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभारी सीएमओ श्री केवल राम कुशवाहा के निर्देश अनुसार आज दिनांक 24.9.24 को एक पेड़ मां के नाम चलाया गया अभियान जिसमें नगर में बने ट्रेंचिंग ग्राउंड प्रांगण में पार्षद प्रतिनिधि समीम खान एवं नगर परिषद की टीम के द्वारा 20 पौधारोपण किया गया और नगर में बने गौशाला में भी पार्षद प्रतिनिधि श्री महेंद्र परिहार (गौशाला के अध्यक्ष) एवं नगर परिषद की टीम के द्वारा 20 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें उपस्थित रहे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समीम खान जी महेंद्र परिहार जी स्वच्छता प्रभारी अशरफ खान वार्ड प्रभारी वीरेंद्र यादव लक्ष्मी नारायण पवार मयूर तिवारी वार्ड प्रभारी सहायक नदीम खान मुशर्रफ़ खान सफाई प्रभारी जय नारायण का चले एनजीओ से राहुल सोलंकी एवं रामस्वरूप हरियाले और नगर परिषद की टीम उपस्थिति रही
Post A Comment: