झाबुआ~विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय छंटनी के बाद भी वोटर लिस्ट में चूक~~

बदलाव..........नाम जुड़वा या हटाने की तिथि को वर्ष में चार बार निर्धारित ~~

12 हजार 396 मतदाताओं के नाम दो जगह,फोटो भी मिले एक जैसे,अब नाम काटने को सर्वे~~

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~


विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐसे मतदाताओं के नाम हटाए गए थे,जिनके नाम दो जगह प्रदर्शित हो रहे थे। दो चुनाव में छंटनी के बाद भी फिर से 12 हजार 396 मतदाताओं के नाम सामने आए हैं। इनके नाम दो जगह प्रदर्शित हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री-डीएसई वाले मतदाताओं के नाम जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे हैं। इन मतदाताओं का घर-घर सर्वे कर नाम हटाने की प्रक्रिया की जा रही है। यह मामला तो सिर्फ झाबुआ का है। दूसरे जिलों में भी ऐसी गड़बड़ी की आशंका है।

सर्वे बीएलओ कर रहे .......

दरअसल,चुनाव आयोग ने 2024 में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। मृतक व जिन मतदाताओं का स्थान बदल गया है, उनका भी सर्वे किया जा रहा है। सर्वे बीएलओ कर रहे हैं। इस बार टाउनशिप, मल्टियों में भी सर्वे किया जाना है,ताकि अगले चुनाव में वहां बूथ बनाए जा सकें।

बदलाव..........नाम जुड़वा या हटाने की तिथि को वर्ष में चार बार निर्धारित ...................


मतदाता सूची में अब साल में 4 बार ही नाम जुड़वा या हटा सकेंगे। समय 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर अर्हता तिथि निर्धारित की है। यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है,लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं है तो उस स्थिति में आप वोट नहीं डाल सकते। ऐसे में जरूरी है कि मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में एक बार जरूर चेक करें। कोई भी मतदाता चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र होने पर भी मतदाता सूची में उसका नाम नहीं होने की स्थिति में वोट डालने का पात्र नहीं होगा।

इस तरह सामने आई डबल एंट्री.............


* सूची में दो नाम के मतदाता हैं या नाम अलग-अलग हैं,लेकिन पिता का नाम एक है तो भी डीएसई के तहत एंट्री सामने आई है।

* शर्ट एक समान है। फोटो धुंधला है। चेहरे का मिलान हो रहा है तो सॉटवेयर ने डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री के तहत वोटर का नाम छोटा है।

* किसी की वोटर आइडी गुम हो गई है। नया आवेदन किया है तो उसका नाम नए मतदाता में जुड़ गया है।

* मतदाता पुरानी विधानसभा को छोड़ नई जगह पर पहुंच गया है। वहां भी नाम जुड़वा लिया है। इस कारणदो जगह नाम आ गया है।

* गांव से शहर आने के बाद जहां निवास कर रहे हैं,वहां भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा रहे हैं। गांव में भी मतदाता सूची में नाम है।

* वोटर आइडी आधार से लिंक नहीं है। इस कारण वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने में दिक्त नहीं आती।

जिले की विधानसभाओं में डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री.....................

झाबुआ- 4 हजार 574 मतदाता
थांदला- 3 हजार 411 मतदाता
पेटलावद-4 हजार 411 मतदाता
-----------------------------------
कुल योग-12 हजार 396 मतदाता
---------------------------------------

दो जगह एंट्री दिख रही.................

डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री वाले मतदाताओं के नाम आए हैं। नाम,फोटो एक जैसा होने पर दो जगह एंट्री दिख रही है। नाम हटाने के लिए बीएलओ सर्वे कर रहे हैं।
......................
सत्यनारायण दर्रा-उप निर्वाचन अधिकारी,झाबुआ।

Share To:

Post A Comment: