धार~बदनावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स स्मग्लर और एडिक्स को पकड़ा~~
33 ग्राम नशे की पुड़िया बरामद, लाखों में है कीमत~~
बदनावर नगर में पिछले कुछ वर्षों से ड्रग्स के नाम पर बहुत चर्चित हो रहा है और इस नशे के कारण नगर के कई युवा मौत को अपने गले लगा चुके हैं और इसने कई परिवार घर तक बर्बाद कर दिए है। दिनोंदिन युवा इसकी चपेट में आता जा रहा है। इस के कारोबारी पहले फ्री में यह नशा कर आते हैं और बाद में यही नशा एक गेहूं के बराबर दाना 200 में बैचते हैं। इसका शिकार सबसे पहले गरीब और मजदूर वर्ग होता है। वही बाद में चोर और डाकू इस नशे की पूर्ति करने हेतु बन जाता है। बदनावर में नशा खोर स्मगलर राजस्थान के देवली और रतलाम के कोटड़ी गांव से नशे का कारोबार कर रहे हैं। अफीम का परिश्कृत रूप स्मैक है। नशे के कारोबारियों की जमानत देने वालों का नाम सार्वजनिक हो इसका भी गृहमंत्री ने आदेश दे रखा है, लेकिन नियमों की बात करें तो पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन माल कम मात्रा में मिलने पर आरोपी छूट जाते हैं। बड़ी कार्रवाई तक पुलिस पहुंच नहीं पाती है। पूर्व में बदनावर के दिनेश माली, जितेंद्र धोबी सागोड़ी जो नशे का कारोबार करते थे वह या तो जेल में है या बदनावर छोड़कर नया स्थान ढूंढ चुके हैं। हालांकि पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर नजर रखने का काम शुरू किया है और इनका लगातार रजिस्टर भी मेंटेन किया जाएगा।
शिकंजा मजबूत किया, धरपकड़ के लिए लगाया
बदनावर पुलिस ने स्वत स्फूर्त अभियान भी प्रारंभ किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार ने नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा मजबूत किया और थाने के दल को इसकी धरपकड़ में लगाया। धरपकड़ के दौरान पुलिस द्वारा नशे के तीन कारोबारी को धर दबोचा जो राजस्थान से ढोलान क्षेत्र एवं गांव के भोले भाले लोगों को नशे की लत लगाने के लिए पहले मुफ्त में कस लगाते हैं। उप निरीक्षक आकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के नशे के तीन कारोबारी ढोलना में मलिक की मड़ैया पर नशेड़ियों को स्मैक बेचने के लिए माल लेकर खड़े हैं। इस पर आकाशसिंह ने सहायक उपनिरीक्षक मनीष परमार, आरक्षक अनिल त्रिवेदी, आरक्षक मेहरबान सिंह गुर्जर, विक्की कुशवाहा के साथ दबिश दी। इस दौरान मलिक पिता आजाद मुसलमान निवासी ढोलना, तमिल पिता गुलवीर खान मुसलमान उम्र 26 साल और एक नाबालिक को धर दबोचा। इनके कब्जे से क्रमश: 16 ग्राम, 13 ग्राम एवं 4 ग्राम कुल मिलाकर 33 ग्राम नशे की पुड़िया जिनकी अंतरराष्टÑीय बाजार में कीमत 100000 है, जब्त करने में सफलता अर्जित की। अपराधियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ जारी है और आगामी कोई बड़ी कड़ी मिलने की संभावना भी पुलिस ने व्यक्त की है।
Post A Comment: