मनावर ~एतमाद हज उमरा सफर और ऑनलाइन के ऑफिस का आगाज किया ~~

मनावर सैयद रिजवान अली~~



 मनावर में बालीपुर रोड पर एतमाद हज उमरा सफर और ऑनलाइन के तमाम काम अंजाम देने के लिए आज ऑफिस का आगाज किया। इस मौके पर मनावर शहर काजी डॉक्टर जमिल सिद्दीकी, यूसुफ खान वकील साहब इकबाल मंसूरी जुलु मकरानी फिदा मोहम्मद रिजवान शाह सईद मंसूरी हाजी शौकत सिंघाना


मुफ्ती इरफान साहब मुफ्तिंसाद साहब मुफ्ती नईम साहब हाजी मुशर्रफ हाजी सहाबुद्दीन अदनान मंसूरी शरीफ साहब अफजल मुल्तानी शायर खलील खत्री हाजी फकीरा चिश्ती ,कासिम खान हाजी इकहाक शेरी सैयद अखलाक अली सैयद हुसैन अली सैयद मोहम्मद अली फारुक नसीर खान सैयद रिजवान अली मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: